Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल के मंडी में जंगल में मिला चरवाहे का शव, फिसलकर गिरने से मौत की आशंका; पुलिस जांच जारी

    By Hansraj Saini Edited By: Suprabha Saxena
    Updated: Thu, 09 Oct 2025 01:08 PM (IST)

    सरकाघाट के पास दुर्गापुर में एक चरवाहे, लाल सिंह, का शव मिला। वह मंडी जिले के रहने वाले थे और अपनी भेड़-बकरियों को चराने जंगल गए थे। पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि जंगल में फिसलने से उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, सरकाघाट। कोप गलू के पास दुर्गापुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक चरवाहे का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान लाल सिंह पुत्र स्व. जोध सिंह, निवासी गांव दरव्यास डाकघर थीना-गलू, तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। वह पेशे से पशुपालक थे और रोज की तरह अपने भेड़-बकरियों को लेकर जंगल की ओर गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को सुबह करीब 10:15 बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव जंगल में पड़ा है। इस पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम भी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हुआ है कि लाल सिंह जंगल में फिसलकर नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।