किन्नौर में सतलुज नदी में गिरी गाड़ी, लाहुल-स्पीति में लापता मां-बेटे की तलाश में जुटी NDRF
किन्नौर में शियासो खड्ड के पास एक गाड़ी सतलुज नदी में गिरने से लाहुल स्पीति के मां-बेटे लापता हो गए। छोनित डोलमा और उनके बेटे तनखे स्पीति जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद से ही उनकी तलाश जारी है। गाड़ी को नदी से निकाल लिया गया है लेकिन शव अभी तक नहीं मिले हैं। पुलिस सेना और एनडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हुई हैं।

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ। जनजातीय जिला किन्नौर के पूह विकास खंड के तहत शियासो खड्ड के पास 15 सितंबर को राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर छोटी गाड़ी (संख्या एचपी41-2218) दुर्घटनाग्रस्त होकर सतलुज नदी में जा गिरी थी।
गाड़ी में लाहुल स्पीति जिले के काजा गांव के दो लोग छोनित डोलमा पत्नी छेरिंग नमग्याल और तनखे पुत्र छेरिंग नमग्याल मां-बेटे सवार थे। वे स्पीति की ओर जा रहे थे जब यह हादसा हुआ। दुर्घटना के तुरंत बाद से लापता हुए इन दोनों की तलाश जारी है।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को वीरवार को एक एलएनटी मशीन की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। हालांकि, गाड़ी के अंदर से लापता लोगों के शव नहीं मिले हैं। पुलिस, भारतीय सेना, और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और युद्धस्तर पर बचाव अभियान चला रही हैं ताकि लापता हुए लोगों का पता लगाया जा सके। स्थानीय प्रशासन भी इस दुखद घटना पर नजर बनाए हुए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।