Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Samosa Controversy: सीएम सुक्खू का चोरी हुआ 'समोसा' जयराम ठाकुर की प्लेट में पहुंचा? चटकारे लेते हुए तस्वीर की शेयर

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 09:08 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में समोसे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सीएम सुक्खू को समोसा नहीं मिलने पर सीआईडी जांच शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस पर जमकर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समोसा पार्टी की तस्वीर शेयर कर तंज कसा है। सुक्खू सरकार यह पता लगाने के लिए जांच शुरू करवाई है कि समोसे किसने खाये हैं।

    Hero Image
    Samosa Controversy: जयराम ठाकुर ने की समोसे पार्टी।

    डिजिटल डेस्क, मंडी। हरियाणा में जलेबी विवाद के बाद अब हिमाचल में समोसा का मामला सामने आया है। इस पर जमकर विवाद होने लगा है। यह विवाद इतना बढ़ गया कि सीएम सुक्खू ने समोसे को लेकर सीआईडी जांच तक करवा दी गई। वहीं, इस मामले पर विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी जमकर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम सुक्खू को समोसे नहीं मिलने का मुद्दा काफी तूल पकड़ने लगा है। विवाद के बीच बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समोसा पार्टी करते नजर आ रहे हैं। कई बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर समोसा खा रहे हैं। विवाद के बीच फोटो देखकर ऐसा लग रहा है मानो जयराम ठाकुर, सीएम सुक्खू पर तंज कस रहे हैं। 

    पूर्व सीएम चाय के साथ समोसे का लुत्फ उठा रहे हैं। समोसे की सीआईडी जांच को लेकर उन्होंने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि समोसे खाने को भी सुक्खू सरकार ने सरकार विरोधी गतिविधि ठहराया है। समोसे किसने खाये इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के आदेश दिए गए थे। हालांकि, यह पूरी जांच आंतरिक तौर पर थी। 

    जयराम ठाकुर ने कसा तंज

    जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहे हैं उनकी जांच नहीं हो रही है। एक महिला पुलिस अधिकारी को जलील किया और उसे मजबूर होकर जाना पड़ा, लेकिन कांग्रेस सरकार समोसे की जांच को महत्व दे रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल सरकार की प्राथमिकताएं क्या हैं, यह पूरे देश को पता चल गया है। सुक्खू सरकार की प्राथमिकता में हिमाचलियों का हित कहीं नहीं है।

    टॉयलेट कर लेकर हुआ था काफी बवाल

    इससे पहले हरियाणा चुनाव के बीच मातूराम की जलेबी का मुद्दा काफी छाया रहा। जलेबी पर बयान देने के बाद राहुल गांधी को काफी ट्रोल किया गया था। बंपर जीत के बाद बीजेपी नेता ने राहुल गांधी को जलेबी गिफ्ट भेजा था।

    मातूराम की जलेबी काफी ट्रेंड में थी, लेकिन हिमाचल का मामला यह है कि सीएम सुक्खू की प्लेट के समोसे कहीं और चले गए। इससे पहले हिमाचल में टॉयलेट कर को लेकर काफी बवाल हुआ था।

    सीएम सुक्खू ने इसको लेकर सीआईडी जांच के आदेश दे दिए। सीआईडी को इस बात की जानकारी जुटानी है कि सीएम सुक्खू के लिए भेजे गए समोसे और केक कर्मचारियों को कैसे परोसे गए? वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना को सरकार विरोधी बताया है।

    यह भी पढ़ें- Samosa Scandal: कांग्रेस ने कराई CID की जांच तो जयराम ठाकुर ने बीजेपी नेताओं संग की 'समोसा पार्टी', देखें तस्वीर