Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: त्रिलोकनाथ, ड्रिल्बुरी और टीलिंग में जल्द बनेंगे रोप-वे, जल्द होगी डीपीआर तैयार

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Mon, 23 Jan 2023 06:28 PM (IST)

    लाहुल स्पीति में जल्द ही लोग व पर्यटक रोप-वे में सफर करते नजर आएंगे। विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हामी भर दी है। घाटी में नए आइस स्केटिंग रिंग का निर्माण व आइस हॉकी का ग्राउंड तैयार करवाया जाएगा।

    Hero Image
    लाहुल स्पीति में जल्द ही लोग व पर्यटक रोप-वे में सफर करते नजर आएंगे

    केलांग,जागरण संवाददाता। लाहुल स्पीति में जल्द ही लोग व पर्यटक रोप-वे में सफर करते नजर आएंगे। विंटर स्पोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए घाटी में नए आइस स्केटिंग रिंग का निर्माण व आइस हॉकी का ग्राउंड तैयार करवाया जाएगा। लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस संबंध में बैठक कर रणनीति तैयार कर ली गई है और उनके दिशा निर्देशों के तहत अधिकारियों को उक्त योजनाओं पर जल्द कार्य करने के लिए भी कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Manali News: मनाली में बनेगा आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, स्विमिंग पूल और शूटिंग रेंज की भी होगी सुविधा

    पर्यटक रोप-वे का ले सकेंगे आनंद

    लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने संजय गुप्ता प्रधान सलाहकार जन शिकायत निवारण से मुलाकात कर उक्त सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने व इनका निर्माण कार्य शुरू करने के लिए जल्द से जल्द डीपीआर तैयार करने पर चर्चा की। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि उनके आग्रह पर प्रदेश सरकार ने त्रिलोकनाथ मंदिर के लिए रोप वे व स्की लिफ्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया है।

    लाहुल के टीलिंग में स्की लिफ्ट व रोप वे, काजा के क्वांग में स्की लिफ्ट और आइस स्केटिंग रिंग, जिस्पा में आइस स्केटिंग रिंग, सिस्सू में आइस स्केटिंग रिंग, जोवरंग में आइस हॉकी ग्राउंड, ड्रिलबुरी के लिए रोप वे और झूले का निर्माण प्रस्तावित है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: फिन्ना सिंह नहर परियोजना के लिए हिमाचल ने मांगे केंद्र से 350 करोड़

    शुरू हुआ कार्य

    विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि उक्त सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। संजय गुप्ता के साथ हुई बैठक में अधिकारियों को उक्त परियोजनाओं की डीपीआर जल्द से जल्द तैयार करने के लिए कहा गया है।। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर केलंग में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग व लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह झंडा फहराएंगे। इस दौरान उनके समक्ष विंटर स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई योजनाओं को भी विस्तार से रखा जाएगा।