Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीआइ मंडी में रोजगार मेला 27 से

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 07 Mar 2018 03:01 AM (IST)

    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) मंडी में 27 से 29 मार्च तक रोजगार मेले

    आइटीआइ मंडी में रोजगार मेला 27 से

    संवाद सहयोगी, मंडी : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) मंडी में 27 से 29 मार्च तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ उद्योग मंत्री बिक्रम ¨सह ठाकुर करेंगे। रोजगार मेले में नामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां जिले के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी आइटीआइ कैंपस में सालभर कई कंपनियों द्वारा साक्षात्कार का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाता है। जिलेभर में कई युवा आइटीआइ से प्रशिक्षण प्राप्त कर घर में बेरोजगार बैठ जाते हैं। आइटीआइ कैंपस मंडी इन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नामी कंपनियों को आमंत्रित करता है। 20 फरवरी से अब तक आइटीआइ कैंपस में तीन रोजगार मेलों का आयोजन कर करीब 300 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। 27 से 29 मार्च तक करीब 10 कंपनियां साक्षात्कार का आयोजन कर हजारों युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगी। कुछ कंपनियां आइटीआइ प्रशिक्षित व कुछ अप्रशिक्षित युवाओं का चयन कर रोजगार उपलब्ध करवाएंगी। चयनित युवाओं को कंपनियां अच्छा वेतनमान और अन्य सुविधाएं भी देंगी।

    मंडी आइटीआइ कैंपस द्वारा देश- विदेश की विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।

    इन कंपनियों को किया आमंत्रित

    मारुति सुजूकी, होंडा, टाटा मोटर्स, जेवीएम, जेसीबी, पीएनजी, ग्लेनमार्क, हॉलिक्स, कोरिया की कंपनी हेनन इंडिया, विवो मोबाइल, विशन मोबाइल कंपनी, सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां ओम इंडिया व एनर्जी इंडिया शामिल हैं।

    -----

    आइटीआइ मंडी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहा है। इसके लिए हर माह साक्षात्कार का आयोजन कर सैकड़ों युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाता है। इस कड़ी में 27 से 29 मार्च तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें नामी कंपनियां बेरोजगार युवाओं का चयन कर उन्हें नौकरी उपलब्ध करवाएंगी। रोजगार मेले में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

    दिनेश कुमार, प्लेसमेंट अधिकारी, आइटीआइ कैंपस मंडी

    comedy show banner
    comedy show banner