आइटीआइ मंडी में रोजगार मेला 27 से
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) मंडी में 27 से 29 मार्च तक रोजगार मेले
संवाद सहयोगी, मंडी : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) मंडी में 27 से 29 मार्च तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसका शुभारंभ उद्योग मंत्री बिक्रम ¨सह ठाकुर करेंगे। रोजगार मेले में नामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां जिले के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगी।
मंडी आइटीआइ कैंपस में सालभर कई कंपनियों द्वारा साक्षात्कार का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाता है। जिलेभर में कई युवा आइटीआइ से प्रशिक्षण प्राप्त कर घर में बेरोजगार बैठ जाते हैं। आइटीआइ कैंपस मंडी इन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नामी कंपनियों को आमंत्रित करता है। 20 फरवरी से अब तक आइटीआइ कैंपस में तीन रोजगार मेलों का आयोजन कर करीब 300 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। 27 से 29 मार्च तक करीब 10 कंपनियां साक्षात्कार का आयोजन कर हजारों युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगी। कुछ कंपनियां आइटीआइ प्रशिक्षित व कुछ अप्रशिक्षित युवाओं का चयन कर रोजगार उपलब्ध करवाएंगी। चयनित युवाओं को कंपनियां अच्छा वेतनमान और अन्य सुविधाएं भी देंगी।
मंडी आइटीआइ कैंपस द्वारा देश- विदेश की विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।
इन कंपनियों को किया आमंत्रित
मारुति सुजूकी, होंडा, टाटा मोटर्स, जेवीएम, जेसीबी, पीएनजी, ग्लेनमार्क, हॉलिक्स, कोरिया की कंपनी हेनन इंडिया, विवो मोबाइल, विशन मोबाइल कंपनी, सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां ओम इंडिया व एनर्जी इंडिया शामिल हैं।
-----
आइटीआइ मंडी बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए हमेशा से प्रयासरत रहा है। इसके लिए हर माह साक्षात्कार का आयोजन कर सैकड़ों युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जाता है। इस कड़ी में 27 से 29 मार्च तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें नामी कंपनियां बेरोजगार युवाओं का चयन कर उन्हें नौकरी उपलब्ध करवाएंगी। रोजगार मेले में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
दिनेश कुमार, प्लेसमेंट अधिकारी, आइटीआइ कैंपस मंडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।