Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोट पंचायत में नाले में बदले पैदल रास्ते

    सहयोगी बलद्वाड़ा कोट पंचायत में रास्ते नाले बने हुए हैं। बड़ाहीं अप्पर प्लासी लोअर प्लासी

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Aug 2020 06:23 AM (IST)
    कोट पंचायत में नाले में बदले पैदल रास्ते

    सहयोगी, बलद्वाड़ा : कोट पंचायत में रास्ते नाले बने हुए हैं। बड़ाहीं, अप्पर प्लासी, लोअर प्लासी, बजूरी, लख्यान नगरोटा जाने वाले रास्ते की हालत अधिक खराब है। लोगों को रास्ते पर कीचड़ और सड़े हुए घास के बीच से होकर गुजरना पड़ता है। बडाहीं गांव में भी सभी रास्तों का यही हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में खेतों का पानी रास्तों से होकर गुजरता है। कई बार लोग रास्तों के कीचड़ में फंसकर गिर जाते हैं। बारिश के दिनों में लोगों को घर से सड़क तक पहुंचाना बहुत मुश्किल हो जाता है। बीमारी की स्थिति और बिगड़ जाती है। फिसलन के चलते हमेशा लोगों के गिरने का खतरा बना रहता है। ग्रामीण विनय शर्मा, प्रेम सिंह, राजेश, सुंदर सिंह, लेखराम, हरि सिह, मनोज कुमार, जीत राम, चमन लाल, संतोश कुमार आदि ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके घरों को जाने वाले इस रास्तों को पक्का किया जाए। उधर, पंचायत प्रधान बनारसी दास ने बताया कि पंचायत के अधिकतर रास्ते बना दिए गए हैं, जिन रास्तों की हालत खराब है उनको मनरेगा के तहत जल्द बनाया जाएगा।