Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Road Accident:मंडी में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में समाई; तीन लोगों की मौत

    Updated: Thu, 30 May 2024 02:59 PM (IST)

    बृहस्पतिवार को करीब 12 बजे बालीचौकी की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार फागुधार के पास कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार गिरने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग इकट्ठे हो गए। इस दुर्घटना में खलवाहन पंचायत के प्रधान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राहत बचाव कार्यो के लिए प्रशासन की तरफ टीम मौके पर पहुंच गई है।

    Hero Image
    ऑल्टो कार फागुधार के पास कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई

     जागरण संवाददाता मंडी। बालीचौकी सुधराणी सड़क के फागुधार में एक कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में खलवाहन पंचायत के प्रधान समेत तीन लोगों की मौत हो गई। राहत बचाव कार्यो के लिए प्रशासन की तरफ टीम मौके पर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को करीब 12 बजे बालीचौकी की तरफ से आ रही एक ऑल्टो कार फागुधार के पास कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार गिरने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को निकालने का कार्य कर रही है।

    यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र से कुल्लू मनाली घूमने आए पर्यटक की हुई मौत, पैराग्लाइडिंग के दौरान पायलट की लापरवाही से गई जान

    यह भी पढ़ें- Himachal Accident News: सिरमौर के महिपुर में टिपर ने बाइक सवारों को कुचला, युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम