Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में रैली 28 को

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2020 09:01 PM (IST)

    सहयोगी नेरचौक बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति बैठक वीरवार को अध्यक्ष जोगिदर वालिया की अध्यक्ष्

    Hero Image
    बल्ह में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में रैली 28 को

    सहयोगी, नेरचौक : बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति बैठक वीरवार को अध्यक्ष जोगिदर वालिया की अध्यक्षता में कंसा मैदान में बैठक हुई। इसमें समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 28 नवंबर को 11 बजे कंसा चौक से एसडीएम बल्ह के कार्यालय तक एक रैली का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले समिति गांव-गांव जाकर किसानों को प्रस्तावित हवाई अड्डे से जो नुकसान होगा उसके बारे में जागरूक करेगी। समिति ने कहा सरकार एकतरफा फैसला लेकर बल्ह के किसानों के साथ अन्याय कर रही है। इसे कदापि सहन नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रस्तावित हवाई अड्डे से सिचाई व्यवस्था, पीने के पानी, टावर लाइन चरमरा जाएगी। इस क्षेत्र में एक ही खेल मैदान है। इसमें प्रतिदिन 200 से 300 सौ बच्चे अभ्यास करते हैं। इसके अलावा 2000 मकान, पेड़, कृषि उद्योग, व्यापारिक संस्थान, कृषि मशीनरी सब खत्म हो जाएगा। यदि सरकार एयरपोर्ट बनाने की दिलचस्पी रखती हैं तथा इसके लिए कटिबद्ध है तो जाहू में बिना पहाड़ काटे कम लागत से बिना किसानों को उजाड़े 3150 मीटर हवाई पट्टी का निर्माण किया जा सकता है। अन्यथा प्रस्तावित 72 सीटर हवाई जहाज के लिए मंडी जिला में ही नंदगढ़, ढांगसीधार, मौवीसेरी उपयुक्त जगह है।

    बल्ह में हवाई अड्डा बनने से आठ गांव सियांह, टांवा, जरलू, कुम्मी, छात्तरू, ढावण, भौर , डुंगराइ के लगभग 2000 स्थानीय परिवार प्रभावित होंगे। इनकी आबादी 10000 से अधिक है। वे सभी भूमिहीन हो जाएंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रस्तावित हवाई अड्डे को किसी दूसरी जगह बनाया जाए और इस क्षेत्र की उपजाऊ भूमि को हर हाल में बचाया जाए। इस अवसर पर किसान सभा के अध्यक्ष परस राम, सचिव नंद लाल वर्मा, प्रेम दास चौधरी, प्रेम चंद सैनी, भवानी सिंह, हलीम अंसारी सहित अन्य उपस्थित रहे।