Move to Jagran APP

विकास कार्य समय पर पूरा न होने से बिफरी प्रतिभा, खंड विकास अधिकारियों के साथ जल्द बैठक करवाने के दिए निर्देश

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने विकास कार्य समयबद्ध पूरे न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने अधूरे विकास कार्यों की सूची तैयार करने व जल्द खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaPublished: Tue, 23 May 2023 06:43 PM (IST)Updated: Tue, 23 May 2023 06:43 PM (IST)
विकास कार्य समय पर पूरा न होने से बिफरी प्रतिभा, खंड विकास अधिकारियों के साथ जल्द बैठक करवाने के दिए निर्देश
विकास कार्य समय पर पूरा न होने से बिफरी प्रतिभा

मंडी, जागरण संवाददाता । प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह ने विकास कार्य समयबद्ध पूरे न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने अधूरे विकास कार्यों की सूची तैयार करने व जल्द खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

loksabha election banner

प्रतिभा सिंह मंगलवार को मंडी में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि अधूरे काम जल्द से जल्द पूरा करें ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। लोकसभा चुनाव के लिए समय कम रह गया है।

प्रतिभा सिंह ने कहा- ज्यादा स ज्यादा लोग उठाएं संसद निधी का लाभ 

सांसद निधि का पूरा पैसा खर्च हो अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें। विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आम जनमानस को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। प्रदेश व केंद्र सरकार प्रायोजित कार्यक्रमों एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ उठा सकें।

मंडी जिले में 367 योजनाओं के चल रहे काम

बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर चर्चा की गई। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने योजनाओं के कार्यान्वयन बारे विस्तृत जानकारी दी। जल शक्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रतिभा सिंह ने बताया कि जल जीवन मिशन में मंडी जिले में 367 योजनाओं के काम चल रहे हैं। 2124 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसमें 1408 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं।

सड़क योजना के तहत 343 विभिन्न कार्य स्वीकृत

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 343 विभिन्न कार्य स्वीकृत हुए हैं। इसमें 264 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। केंद्रीय सड़क निधि के तहत 15 योजनाओं के काम चल रहे हैं। 498 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कलखर-नेरचौक सड़क का शीघ्र विस्तारीकरण किया जाए ताकि लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिल सके।

स्कूलों के लिए 1.97 करोड़ की राशी स्वीकृत 

आयुष्मान भारत योजना में जिले में 86 हजार 118 परिवार पंजीकृत हैं, गत वर्ष दो लाख आठ हजार लाभार्थियों को 13 करोड़ 88 लाख की सहायता दी गई है। जिले में 2022-23 में मनरेगा में 289.43 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। 1996 प्रारंभिक स्कूलों को 271444 व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को 1.97 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

कांग्रेस अपनी 10 गारंटियां 5 सोल में करोगी पूरा 

बाद में पत्रकारों से अनौपचारिक बात करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपनी सभी 10 गारंटियों को पांच वर्ष में पूरा करेगी। नेता प्रतिपक्ष व भाजपा इसकी चिंता न करें। धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर ने भी इस दौरान विकास कार्यों से संबंधित अपने बहुमूल्य सुझाव बैठक में रखे। उन्होंने सरकाघाट उपमंडल के नवाही देवी मंदिर की ऐतिहासिक तालाब के जीर्णोद्धार से संबंधित मामला भी बैठक में रखा।

प्रतिभा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन हरेक नागरिक तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने को प्रतिबद्ध प्रयास कर रहा है। बैठक में समिति के गैर सरकारी सदस्यों ने विकास योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। बैठक में अमित पाल सिंह, चंपा ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी सहित समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.