Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन माफिया के खिलाफ पुलिस की सुस्ती, आठ माह में सिर्फ 52 चालान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 11:45 PM (IST)

    सहयोगी करसोग उपमंडल में खनन माफिया सक्रिय है लेकिन कार्रवाई में सुस्ती बरती जा रही है

    Hero Image
    खनन माफिया के खिलाफ पुलिस की सुस्ती, आठ माह में सिर्फ 52 चालान

    सहयोगी, करसोग : उपमंडल में खनन माफिया सक्रिय है, लेकिन कार्रवाई में सुस्ती बरती जा रही है। करसोग पुलिस ने आठ माह में सिर्फ 52 चालान काटे हैं और 1,30,200 रुपये जुर्माना वसूला है।

    करसोग में दो जिलों मंडी और शिमला की सीमा से होकर बहने वाली सतलुज नदी व खड्डों से खनन माफिया अवैध तरीके रेत-बजरी निकाल रहा है। इसके अतिरिक्त बहुत से भवन मालिक भी अपने रसूख का फायदा उठाते हुए नियमों को ताक में रख कर अवैध खनन कर रहे हैं। सरकारी कार्यों में जैसे सड़कों में लगने वाली रिटेनिग वाल सहित बहुत से भवनों निर्माण के लिए भी चोरी-छिपे रेत और पत्थर लाए जा रहे हैं। इससे पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस साल विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के 52 चालान काटे हैं और 1,30,200 रुपये जुर्माना वसूला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें