Himachal News: पीएम आवास योजना के लिए कम संख्या में आ रहे आवेदन, 30 जून तक बढ़ी लास्ट डेट
मंडी में पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए सरकार द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। नगर निगम का लक्ष्य 400 आवेदन भेजने का है लेकिन धीमी गति से आवेदन आ रहे हैं। योजना के तहत 2.50 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है।

संवाद सहयोगी, मंडी। पीएम आवास योजना के घर बनाने के लिए सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनुदान के लिए पात्र व्यक्ति बहुत ही कम संख्या में आवेदन कर रहे है। इस एवज में ज्यादा से ज्यादा लोग योजना का लाभ उठा सके इसलिए विभाग की ओर से आवेदन की तिथि को 30 जून तक एक बार फिर से बढ़ा दिया है।
नगर निगम में 31 मई तक निगम के पास 102 के करीब ही आवेदन पहुंचे थे। हालांकि नगर निगम ने इस बारे में पार्षदों से भी पात्र व्यक्तियों को जानकारी देने और शीघ्र आवेदन करने के लिए कहा है। लेकिन बावजूद इसके लोग बहुत ही कम संख्या में आवेदन कर रहे है।
वहीं तहसीलदार कार्यालय से भी दस्तावेजों के बहुत से 500 के करीब आवेदन आने से भी मुख्य दस्तावेज आय प्रमाण पत्र और लैंड होल्डर प्रमाण पत्र को बनने में 15 से 20 दिन का समय लग रहा है। वहीं जिन लोगों के दस्तावेज अभी तैयार नहीं हुए थे उनके लिए आवेदन तिथि के बढ़ने से राहत मिली है।
वहीं नगर निगम की ओर से इस वित्त वर्ष में 400 घरों के आवेदन केंद्र सरकार को भेजने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन लोगों के आवेदन की धीमी रफ्तार के चलते इस लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल नजर आ रहा है।
बता दें की पीएम आवास योजना 2.0 के तहत लोगों को 2.50 लाख रुपये का अनुदान घर बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिया जा रहा है। पूर्व में जहां लोगों को इस योजना के तहत 1.85 लाख रुपये ही मिलते थे लेकिन सरकार ने लोगों को सुविधा देने के लिए अनुदान राशि में वृद्धि की है।
नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि नगर निगम की ओर से निगम क्षेत्राधिकार के लोगों से अपील है की वे जितना जल्दी हो सके पीएम आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए आवेदन करें। लोगों को राहत देने के लिए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।