Mandi के लोगों को मिलेगा रोजगार का मौका, सुरक्षा जवानों की भर्ती 25 से 29 नवंबर तक; ये होगी प्रक्रिया
जवान को 16500 से 19000 रुपये वेतन दिया जाएगा। जिला के चार उप मंडलों में यह भर्ती होगी। कंपनी के अधिकारी अर्पित रावत ने बताया कि कंपनी की ओर से 25 नवंबर को विकास खंड सुंदरनगर 27 को करसोग 28 को महादेव पंचायत घर धनोटू और 29 नवंबर को विकास खंड सराज के जंजैहली में भर्ती का आयोजन किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मंडी। जिला के 10वीं पास और इससे अधिक शिक्षक युवाओं को सुरक्षा जवान बनने का मौका है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड रीजनल ट्रेनिंग अकादमी बिलासपुर झबोला सुरक्षा जवानों की भर्ती करने जा रहा है।
जवान को 16,500 से 19,000 रुपये वेतन दिया जाएगा। जिला के चार उप मंडलों में यह भर्ती होगी। कंपनी के अधिकारी अर्पित रावत ने बताया कि कंपनी की ओर से 25 नवंबर को विकास खंड सुंदरनगर, 27 को करसोग, 28 को महादेव पंचायत घर धनोटू और 29 नवंबर को विकास खंड सराज के जंजैहली में भर्ती का आयोजन किया जाएगा।
ग्रचुअटी व पेंशन बोनस आदि दिया जाएगा
उन्होंने बताया कि युवक 10वीं पास हो तथा उसकी लंबाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80 से 85 सेंटी और उम्र 21 से 37 साल होनी चाहिए। उपरोक्त तिथियों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए बिलासपुर झबोला भेजा जाएगा। इसके बाद उनकी तैनाती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वेतन के अतिरिक्त ईपीएफ, ग्रचुअटी व पेंशन बोनस आदि दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।