Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पारस अग्रवाल ने संभाला एसडीएम का कार्यभार

    सहयोगी जंजैहली उपमंडल थुनाग में सोमवार को पारस अग्रवाल ने बतौर एसडीएम कार्यभार संभाला। प

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 13 Jul 2020 03:59 PM (IST)
    पारस अग्रवाल ने संभाला एसडीएम का कार्यभार

    सहयोगी, जंजैहली : उपमंडल थुनाग में सोमवार को पारस अग्रवाल ने बतौर एसडीएम कार्यभार संभाला। पारस अग्रवाल पहली बार बतौर एसडीएम कार्य कर रहे हैं। पारस अग्रवाल 2018 के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा अधिकारी परीक्षा में टॉपर रहे हैं। 2010 में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से इन्होंने बीएएलएलबी की है और इसके बाद चार साल तक जिला कांगड़ा न्यायालय धर्मशाला में वकालत की और हिमाचल प्रदेश सहकारिता विभाग में सहायक पंजीयक के रूप में जिला ऊना में सेवाएं दी और 2018 से जिला हमीरपुर में नादौन विकास खंड में विकास खंड अधिकारी के रूप सेवाएं दी। पारस अग्रवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में काफी विकास कार्य धरातल पर हो रहे हैं, मेरी प्राथमिकता विकास कार्य को गति देना है, जिसमें मिनी सचिवालय थुनाग का भवन है। इसके अतिरिक्त और भी मेरे उपमंडल क्षेत्र में जहां-जहां भी विकास कार्य चले हैं वहां का दौरा करके उन कार्यों को विभाग के सहयोग से निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य रहेगा। अब सेब सीजन चल पड़ा है और बरसात भी शुरू हो चुकी है। बागवानों को सेब की फसल को बाजार तक पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना बनाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें