Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर ठग लिए 850918 रुपये, इंटरनेट पर फर्जी विज्ञापनों से रहें सावधान

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:56 PM (IST)

    इंटरनेट पर फर्जी विज्ञापनों के झांसे में आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। पद्धर में एक व्यक्ति ने पुराने सिक्के बेचने के चक्कर में 850918 रुपये गंवा दिए। पहले ऑनलाइन कंपनी ने किश्तों में पैसे लिए फिर पुलिस बनकर गिरफ्तारी का डर दिखाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगी में शामिल खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मंडी। इंटरनेट मीडिया में फर्जी विज्ञापनों पर निवेश न करने की जागरूकता संदेश देने के बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे और लालच में आकर पैसे गंवा रहे है। पद्धर थाना के तहत भी एक व्यक्ति से 850918 रुपये की ठगी हो गई। अब उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस ठगी में इस्तेमाल हुए दो खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई आरंभ कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टांडू पंचायत के पाखरी के रहने वाले ईश्वर सिंह पुत्र बृज लाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने आनलाइन पुराने सिक्कों को बेचने वाली एक कंपनी को देखा और 21 लाख रुपये की डील की है।

    डील के समय कहा गया था कि पैसे नहीं लगेंगे, लेकिन पहले 620 रुपये मांगे। इसके बाद थोड़ा-थोड़ा करके 714998 रुपये ले लिए। इतनी राशि देने के बाद जब कंपनी की ओर से 139000 रुपये और मांगे तब उनको शक हुआ और उन्होंने डील कैंसिल करने को कंपनी को कहा।

    कंपनी मान गई लेकिन कुछ दिन बाद व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें सामने वाले ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर कहा कि कम्पनी की तरफ से आपके खिलाफ शिकायत आई है कि आपने 249000 रुपये की पेमेंट नहीं की है कहा कि अगर पेमेंट नहीं की तो आपको गिरफ्तार किया जाएगा और उसे डराया।

    इस पर उन्होंने कंपनी को 139000 रुपये की और पेमेंट दिलाई और इसकी कुल राशि 853918 रुपये जमा हो चुकी है। इसमें से तीन हजार रुपये उनको वापस मिले और कुल राशि 850918 रु कम्पनी के नाम पर धोखा हुआ है।

    थाना प्रभारी पद्धर सौरभ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जिन दो खातों की पहचान की है उनको फ्रीज करने के लिए पत्र लिख दिया है।