Mandi News: टांडा में BSC नर्सिंग की 60 सीटों पर एडमिशन, 15 सितंबर से शुरू होगी प्रक्रिया
कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में इस सत्र से नर्सिंग कॉलेज शुरू होगा जिसमें 60 सीटें उपलब्ध होंगी। शिमला के सिस्टर निवेदिता कॉलेज में भी सीटें बढ़ाई गई हैं। बीएससी नर्सिंग के दूसरे राउंड की दाखिला प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होगी। अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस काउंसलिंग फिलहाल स्थगित कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, मंडी। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कांगड़ा स्थित टांडा में इसी सत्र से नर्सिंग कॉलेज आरंभ होगा। इसमें 60 सीटें भरी जाएंगी। सरकार ने शिमला आइजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग कॉलेजकी सीटों को 60 से बढ़ाकर 100 कर दिया है। इन दोनों कालेजों में अब बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग के दूसरे राउंड में 15 सितंबर से दाखिला प्रक्रिया आरंभ होगी।
टांडा मेडिकल कॉलेजमें पहले जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) स्कूल चलता था। सरकार ने पिछली कैबिनेट में यहां पर नर्सिंग कॉलेजखोलने का फैसला लिया था। पहले इस कॉलेज को अगले सत्र से आरंभ करने की तैयारी थी, लेकिन सरकार ने 30 अगस्त को इसकी अधिसूचना के बाद अब बीएससी नर्सिंग के दूसरे राउंड की काउंसिलिंग के साथ 15 से 18 सितंबर तक विद्यार्थियों को अपनी पसंद भरने के लिए समय दिया है।
इसके बाद 24 सितंबर को दूसरे राउंड की काउंसिलिंग होगी, 24 को सीट एलोकेशन, 26 व 27 सिंतबर को चयनित प्रशिक्षु नर्सों को अपने पंसदीदा कॉलेजमें रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद इसी सत्र से टांडा मेडिकल कॉलेजमें यह नर्सिंग कॉलेजकाम करना आरंभ कर देगा।
एमबीबीएस की दूसरे राउंड की काउंसिलिंग टली
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से चल रही एमबीबीएस के लिए दाखिला प्रक्रिया का दूसरा राउंड की काउंसिलिंग भारतीय चिकित्सा परिषद के आगामी आदेश तक टल गई है। अब 15 सितंबर से सीटों को भरने के लिए पसंदीदा सीट भरने की तिथि आरंभ होगी और 17 को सीट एलोकेशन की तैयारी है। पहले से 12 सितंबर तक होनी थी।
अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी मंडी के परीक्षा नियंत्रक डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि टांडा में नर्सिंग कॉलेजकी 60 और शिमला के 100 सीटों के लिए 15 सितंबर से इच्छुक अभ्यर्थी अपने पसंदीदा कॉलेजके लिए आवेदन कर सकते हैं। दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में इन सीटों को भरा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।