सीएम ने छह माह पहले दिखाई हरी झंडी, फिर नहीं चली बस
सुंदरनगर क्षेत्र के तहत निहरी-बलग मार्ग पर छह माह पहले शुरू बस सेवा अब तक नहीं चली है।

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : सुंदरनगर क्षेत्र के तहत निहरी-बलग मार्ग पर मुख्यमंत्री ने छह माह पहले जिस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, वह उसके बाद इस रूट पर लौटी ही नहीं। निहरी-बलग रूट पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस न चलने के कारण विद्यार्थियों, अध्यापकों और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग छह माह से बस चलने का इंतजार कर रहे हैं। बस के चलने से निहरी और इसकी नजदीकी करीब पांच पंचायतों के पांच हजार लोगों को लाभ मिलना था।
बलग क्षेत्र के मनोज कुमार, विद्या लाल, देशराज, खेम राज, ओमप्रकाश गर्ग, नीमचंद, प्रकाश चंद, खेमराज, महेंद्र कुमार, दलीप कुमार, संतराम, घनश्याम और राजकुमार ने बताया कि निहरी से बलग सड़क का निर्माण 20 वर्ष पहले किया गया था। सड़क निर्माण के 10 वर्षों बाद पक्का भी कर दिया गया। लेकिन इतने वर्ष बीतने के बावजूद बस सुविधा नहीं मिल पाई है।
निहरी-बलग बस शुरू होने से कुल पांच पंचायतों के करीब 5 हजार लोगों को बस सुविधा मिलेगी। इन पंचायतों में निहरी और बलग के अतिरिक्त सेरीकोठी, भटवाड़ा और बदैहण पंचायतें शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनकी सुविधा के लिए इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जिसके बाद लोगों में बेहद खुशी थी। लेकिन उन्हें यह पता नहीं था कि यह बस सेवा महज एक दिन के बाद भी बंद हो जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायक राकेश जम्वाल से बस सेवा शुरू करने की मांग की है।
------
निहरी आइटीआइ पढ़ने आते हैं प्रशिक्षु
निहरी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में पढ़ने के लिए बलग क्षेत्र से हर रोज विद्यार्थी 10 किलोमीटर का सफर तय कर यहां पहुंचते हैं। आइटीआइ में जाने और फिर वापस आने के लिए उन्हें मालवाहकों का सहारा लेना पड़ता है। दो से तीन जीप हैं जो रोज बलग से निहरी और फिर यहां से वापस आती हैं। छुट्टी के बाद यदि कोई वाहन देरी से पहुंचता है तो उन्हें उसके इंतजार में सड़क किनारे बैठना पड़ता है। वाहनों में बैठने के लिए भी उन्हें कुछ राशि किराये के रूप में देनी पड़ती है।
-----------
निहरी-बलग बस सेवा शुरू करने संबंधी तैयार फाइल को आरटीओ के पास क्लीयरेंस के लिए भेजी है। जल्दी ही फाइल ओके होगी और उसके तुरंत बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।
-पीयूष शर्मा आरएम, सुंदरनगर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।