Move to Jagran APP

तीस साल बाद चलेगी जोगेंद्रनगर से तीसरी रेलगाड़ी

new train service, ऐतिहासिक जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर 30 साल बाद तीसरी रेलगाड़ी की छुकछुक सुनाई देगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Wed, 06 Feb 2019 01:46 PM (IST)Updated: Wed, 06 Feb 2019 01:46 PM (IST)
तीस साल बाद चलेगी जोगेंद्रनगर से तीसरी रेलगाड़ी
तीस साल बाद चलेगी जोगेंद्रनगर से तीसरी रेलगाड़ी

राजेश शर्मा जोगेंद्रनगर। ऐतिहासिक जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर 30 साल बाद तीसरी रेलगाड़ी की छुकछुक सुनाई देगी। वीरवार को दोपहर बाद जोगेंद्रनगर से पठानकोट के लिए रेलगाड़ी रवाना होगी। स्थानीय रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी के तीन डिब्बों में करीब 120 यात्री सफर कर सकेंगे। पपरोला रेलवे स्टेशन में रेलगाड़ी के साथ और डिब्बे जुड़कर पठानकोट रवाना होंगे। इससे पहले जोगेंद्रनगर में पहली रेलगाड़ी सुबह सात बजकर 20 मिनट और दूसरी रेलगाड़ी दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर पठानकोट के लिए रवाना होती थी।

loksabha election banner

1990 तक तीसरी रेलगाड़ी शाम के समय पठानकोट के लिए रवाना होती थी। किन्हीं कारणों से 30 वर्ष से तीसरी रेलगाड़ी चलना बंद हो चुकी थी। इसे दोबारा पठानकोट के लिए शुरू किया गया है। 164 किलोमीटर जोगेंद्रनगर पठानकोट रेलवे लाइन का यह सफर करीब आठ घंटे में पूरा होगा। इसके लिए यात्रियों को महज 35 रुपये किराया ही अदा करना होगा।

मालगाड़ी सेवा हुई थी शुरू

ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन में 1928 में मालगाडिय़ों की आवाजाही शुरू हुई थी। कुछ ही वर्षों में यात्री रेलगाडिय़ों का आवागमन शुरू हुआ। 15 अप्रैल 1954 में रेलवे जंक्शन का पुन: उद्घाटन होने के बाद तीन रेलगाडिय़ों की आवाजाही शुरू हुई। लेकिन वर्ष 1988 और 90 के मध्य तीसरी रेलगाड़ी सुविधा बंद हो जाने से रेलयात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

नई रेलगाड़ी की यह है समय-सारणी

जोगेंद्रनगर से तीन बजकर 55 मिनट पर नई रेलगाड़ी पठानकोट की ओर रवाना होगी। पपरोला जंक्शन पर पांच बजकर 25 मिनट पर पहुंचने के बाद 6 बजकर 34 मिनट पर पालमपुर और सात बजकर 55 मिनट पर कांगड़ा रेलवे जंक्शन में पहुंचने के बाद 11 बजकर 55 मिनट पर पठानकोट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

ऐतिहासिक पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेललाइन

शहर से करीब एक करीब किलोमीटर दूर 110 मेगावाट शानन पनविद्युत प्रोजेक्ट के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली भारी मशीनरी को पहुंचाने के लिए ब्रिटिश नागरिक कर्नल बैटी ने वर्ष 1928 में पठानकोट से जोगेंद्रनगर के लिए 164 किलोमीटर लंबी रेललाइन बिछाई थी। रेलवे लाइन पर 950 पुल व दो सुरंगें हैं। निर्माण कार्य उस दौरान तीन साल में पूरा  लिया गया था। करीब तीन करोड़ रुपये की राशि उस समय खर्च हुई थी।

जोगेंद्रनगर से पठानकोट के लिए तीसरी रेलगाड़ी दोपहर तीन बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। 35 रुपये का रेल टिकट पठानकोट के लिए तय किया गया है। रात 11 बजकर 55 मिनट पर रेलगाड़ी पठानकोट जंक्शन पहुंचेंगी। -राजेश भारद्वाज, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे स्टेशन जोगेंद्रनगर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.