Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 'कभी कंगना को बिना मेकअप देखना, दूसरी बार नहीं देख पाओगे', CM सुक्खू के मंत्री ने रनौत पर किया तंज

    Updated: Thu, 09 May 2024 07:30 PM (IST)

    हिमाचल में वैसे तो मौसम ठंडा है लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव ने यहां का माहौल गर्म बना दिया है। विशेषकर मंडी सीट जहां से भाजपा ने बॉलीवुड क्वीन कंगना को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने पूर्व सीएम के बेटे विक्रमादित्य सिह पर भरोसा जताया है। इसी बीच आरोप -प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब सीएम सुक्खू के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का बयान वायरल है।

    Hero Image
    Himachal Politics: बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी का भाजपा उम्मीदवार कंगना पर तंज। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मंडी। (Himachal Lok Sabha Election 2024 Hindi News) बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत अपने कार्यक्रमों में मेकअप करके आती है। मेकअप वाली टीम भी हमेशा उनके साथ रहती है। मेकअप को देख ही लोगों की भीड़ उन्हें देखने आती है। अगर सुबह के समय कोई व्यक्ति कंगना को बिना मेकअप देख लें तो दूसरी बार नहीं देखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Congress candidate Vikramaditya Singh) के नामांकन अवसर पर मंडी (Mandi News) के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित रैली में कंगना पर हमला बोलते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि वह अज्ञानता से भरी और मूर्खतापूर्ण बातें कर रहीं हैं। भाजपा के नेता भी उनकी बातों से दुखी हो चुके हैं। उनकी बातों को सुन संसदीय क्षेत्र के लोगों के कान पक गए हैं। खुद को मोदी की गिलहरी बताने वाली कंगना हर रोज रंग बदल रही है।

    भांबला और मनाली में रहते हुए कभी हिमाचली वेशभूषा को बढ़ावा नहीं दिया। अब चुनाव में हर क्षेत्र की वेशभूषा याद आ रही है। उन्होंने कहा कि कंगना और भाजपा (Himachal BJP) शायद इस बात को भूल गए हैं कि 2021 के उपचुनाव में कांग्रेस ने यहां विकट हालात में करिश्मा किया था। भीड़ को देख लग रहा है। इस बार भी इतिहास बनेगा। देश और लोकतंत्र बचाने के लिए मतदाताओं के समक्ष सुनहरा अवसर है।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल में उपचुनाव की वजह CM सुक्खू, जयराम ठाकुर बोले- विधायकों को बोलने न देना कहां का न्याय

    40 दिन के लिए ढिंका चिका करने आई हैं कंगना

    मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर (Sunder Singh Thakur) भी बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी (Jagat Singh Negi) के रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने कहा कि कंगना यहां मात्र 40 दिनों के लिए ढिंका चिका करने आई है। उसके बाद कहीं नजर नहीं आएगी। मनाली को खुद के कारण प्रसिद्ध होने की बात करने वाली कंगना गलतफहमी का शिकार है। मनाली तब से प्रसिद्ध है जब वहां घर भी नहीं

    बनाया था। वह रील की दुनिया की अभिनेत्री है। वहां भी फ्लाप हो चुकी है। हमारे पास विक्रमादित्य सिंह जैसा रियल लाइफ का अभिनेता है। मुझे फिल्म का एक सीजन करने की चुनौती देने वाली मर्यादा भी भूल गई है।

    यह भी पढ़ें: 'मंडी के अंगना में कंगना की फिल्म नहीं चलेगी', सीएम सुक्खू ने विक्रमादित्य के नामांकन के बाद बीजेपी पर कसा तंज

    comedy show banner
    comedy show banner