मालदीव में कॉमनवेल्थ बीच हैंडबॉल में नरेश कुमार करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, 17-24 सितंबर तक चलेगी प्रतियोगिता
जोगेंद्रनगर के नरेश कुमार मालदीव में होने वाली पहली कॉमनवेल्थ बीच हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। 17 से 24 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में छह देश भाग लेंगे। एमेच्योर हैंडबॉल संघ ने टीम को शुभकामनाएं दी हैं और नरेश कुमार की सफलता को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया है।

संवाद सहयोगी, लडभड़ाेल (मंडी)। भारतीय पुरुष सीनियर बीच हैंडबॉल टीम में जोगेंद्रनगर के नरेश कुमार मालदीव में आयोजित होने वाली प्रथम कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भाग लेंगे। 17 से 24 सितंबर तक मालदीव के कुलहुधुफुशी शहर में होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत सहित छह देश अपनी चुनौती पेश करेंगे।
एमेच्योर हैंडबॉल संघ हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कुलदीप राणा और महासचिव कांति ठाकुर ने टीम को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह भारतीय हैंडबाल के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है और उन्हें विश्वास है कि यह टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। इसके साथ ही, एमेच्योर हैंडबाल संघ मंडी के पदाधिकारियों, सुरेंद्र सोनी और रेणु मेहता ने भी टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
रेणु मेहता ने विशेष रूप से मंडी के नरेश कुमार को भारतीय सेना में सेवा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए गर्व व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि नरेश कुमार की सफलता से जिले के युवा खिलाडिय़ों को प्रेरणा मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।