Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद कंगना रनौत ने बाबा भूतनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, वक्फ बिल पर बोलीं- इसके दूरगामी परिणाम होंगे

    मंडी से सांसद कंगना रनौत शनिवार को बाबा भूथनाथ मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। वक्फ बिल पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल ऐतिहासिक है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व के चलते यह संभव हो पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में वक्फ बोर्ड को कानून से ऊपर मान लिया गया था

    By jitendra singh Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sat, 05 Apr 2025 01:02 PM (IST)
    Hero Image
    बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंची सांसद कंगना रनोट

    जागरण संवाददाता, मंडी। मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने शनिवार को सदर हलके के दौरे के दौरान बाबा भूतनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

    दर्शन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल ऐतिहासिक है और इसके दूरगामी परिणाम होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व के चलते यह संभव हो पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासनकाल में वक्फ बोर्ड को कानून से ऊपर मान लिया गया था, जिससे न केवल असमानता को बढ़ावा मिला बल्कि सार्वजनिक और निजी संपत्तियों पर भी अनावश्यक विवाद खड़े हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्फ बिल देश में समानता और पारदर्शिता स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम: कंगना

    उन्होंने कहा कि यह संशोधन बिल देश में समानता और पारदर्शिता स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। देश की जनता अब समझ चुकी है कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कैसे एक विशेष वर्ग को प्राथमिकता दी गई थी। लेकिन अब समय बदल रहा है और सबके लिए समान कानून की आवश्यकता है।

    लोगों की सेवा के लिए समर्पित हैं कंगना

    कंगना ने अपने दौरे के दौरान आम जनमानस से संवाद कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर चर्चा की। कंगना ने कहा कि वह मंडी के लोगों की सेवा के लिए समर्पित हैं और क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना उनका संकल्प है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का कबाड़ा कर दिया है।