Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal Pradesh News: कीरतपुर मनाली फोरलेन पर दरका पहाड़, सैकड़ों वाहन फंसे

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 11:34 PM (IST)

    अटारी अमृतसर समीरपुर धर्मपुर लेह मार्ग की कटिंग की वजह से कीरतपुर मनाली फोरलेन (Kiratpur Manali Four Lane) पर पुल घराट में पहाड़ दरक गया। इसके बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। रास्ता अवरुद्ध होने के कारण सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। वहीं प्रशासन रास्ते को खोलने का प्रयास कर रहा है जिसमें अभी समय लग सकता है।

    Hero Image
    कीरतपुर मनाली फोरलेन पर दरका पहाड़, सैकड़ों वाहन फंसे।

    जागरण संवाददाता, मंडी। कीरतपुर मनाली फोरलेन पर पुल घराट में पहाड़ दरक गया। इसके बाद यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। इस कारण सैकड़ों वाहन रास्ता अवरुद्ध होने के कारण फंसे रहे। वहीं, वैकल्पिक मार्ग पर सुकेती खड्ड का जलस्तर लोगों के लिए बाधा बन रहा है। हालांकि, प्रशासन ने मशीनरी को भेजा है। प्रशासन ने रास्ते को खोलने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हालांकि, जाम की स्थिति होने के कारण मार्ग क्लियर होने में काफी समय लग सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में पहली से पांचवीं कक्षा तक इंग्लिश मीडियम में होगी पढ़ाई, बीस हजार शिक्षकों को दी गई ट्रेनिंग

    ये भी पढ़ें: 'निर्दलीय विधायकों ने लोगों की भावनाओं को किया आहत...', विक्रमादित्य बोले- BJP के टिकट से लड़ रहे चुनाव कुछ तो काला है