Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्‍पीति जाने से क्‍यों बच रहीं कंगना, मणिपुर हिंसा पर महिलाएं पूछ रहीं सवाल...'; विपक्ष पर विक्रमादित्‍य का हमला

    Updated: Sat, 11 May 2024 06:40 PM (IST)

    Himachal News मंडी से कांग्रेस प्रत्‍याशी विक्रमादित्‍य सिंह ने कंगना रनौत पर एक बार फिर हमला किया है। विक्रमादित्‍य ने कहा कि भाजपा प्रत्‍याशी स्‍पीति जाने से क्‍यों बच रही हैं। मणिपुर हिंसा पर महिलाएं मोदी सरकार से सवाल पूछ रही हैं। कांग्रेस प्रत्‍याशी ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि कंगना को इतिहास की पूरी जानकारी जुटाकर ही किसी मुद्दे पर टिप्पणी करनी चाहिए।

    Hero Image
    विक्रमादित्‍य सिंह ने कंगना रनौत पर निशाना साधा

    जागरण संवाददाता, काजा। मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत स्पीति आने की हिम्मत क्यों नहीं जुटा पा रही हैं।

    लोगों के विरोध के डर से क्यों आधे रास्ते से भागकर चली गई। तिब्बती धर्म गुरु दलाईलामा के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए था। कंगना को इतिहास की पूरी जानकारी जुटाकर ही किसी मुद्दे पर टिप्पणी करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाओं पर हुए अत्याचार से देश हुआ शर्मसार: विक्रमादित्‍य

    लाहुल स्पीति हलके के काजा में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं पर हुए अत्याचार से देश शर्मसार हुआ है। महीनों तक वहां दो समुदायों के बीच जंग जैसे हालात बने रहे।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: भारतीय वायु सेना दो अमेरिकी महिलाओं के लिए बनी देवदूत, हिमाचल से एयरलिफ्ट कर बचाई जान

    लेकिन दु:ख की बात है कि राष्ट्रहित व महिला सम्मान पर ढिंढोरा पीटने वाले पीएम मोदी के साथ कंगना ने भी अपने मुंह सिल लिए थे। खुद को मनाली का बताने वाली कंगना ने कुल्लू व मनाली समेत हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान मदद करने के बजाय हालात से किनारा कर लिया था।

    विक्रमादित्‍य ने जयराम ठाकुर पर भी साधा निशाना

    विक्रमादित्य ने कहा कि आने वाले समय में मणिकर्ण से पिन घाटी के बीच टनल बनाकर काजा को कुल्लू से जोड़ा जाएगा। डबल इंजन की सरकार के दावों के बावजूद जयराम सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों की अनदेखी की। इससे यहां विकास कार्य रुक गए।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'सुक्खू सरकार की फिल्म तो 14 माह में ही हो गई फ्लॉप...', जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर ली चुटकी

    उन्होंने स्थानीय मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद लियो बाई पास सड़क का निर्माण, नोतोड़ मामला, जल शक्ति विभाग के दैनिक भोगी कर्मियों के नियमितिकरण, हिमालयन बोध अध्ययन संस्थान समेत कई अन्य मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।