Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi News: दो माह पहले हुई थी शादी, आज फंदे से लटका मिला 25 वर्षीय नवविवाहिता का शव, दुबई में रहता है पति

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar Sharma
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 04:34 PM (IST)

    Mandi News मंडी जिले के जोगिंदरनगर में शादी के दो महीने बाद ही एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। त्रैंबली पंचायत के कड़कूही गांव में 25 वर्षीय विवाहिता आंचल की मौत से शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। आंचल की शादी दो महीने पहले हुई थी

    Hero Image
    शादी के दो माह बाद नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

    राजेश शर्मा, जोगेंद्रनगर। Mandi News, मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में शादी के दो माह बाद ही नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला पुलिस थाने में पहुंचा है। हत्या व आत्महत्या के कारणों पर पुलिस की जांच शुरू हुई है। जोगेंद्रनगर की त्रैंबली पंचायत के कड़कूही गांव में नई नवेली दुल्हन के हाथों में मेहंदी उतरने से पहले ही विवाहिता की मौत पर शोक की लहर दौड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल की आयु में विवाहिता आंचल की मौत पर स्वजन के मन में भी अनेकों सवाल उठना शुरू हो गए हैं। मायके पक्ष गुस्से में है, जबकि ससुराल पक्ष पर भी पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाने को लेकर मृतिका के स्वजन के ब्यान कलमबद्ध किए हैं।

    पुलिस ने फारेंसिक जांच भी करवाई

    पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को कड़कूही गांव में विवाहिता आंचल का शव फंदे से लटका होने की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, तभी पुलिस ने बिना समय गवाएं घटनास्थल पर पहुंची और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कारणों पर साक्ष्य जुटाए। साथ ही पुलिस की फाेरेंसिक जांच भी पूरी की।

    दुबई में रहता है पति

    मृतका के पिता सुभाष राणा बेटी की मौत से बेहद स्तब्ध और गुस्से में हैं। वहीं पुलिस को भी ब्यान दर्ज करवाकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। लडवाण गांव से संबंध रखने वाली आंचल की शादी दो माह पहले कड़कूही गांव के अजय से हुई थी, जो दुबई में रहता है।

    पुलिस ने सास से की पूछताछ 

    मृतका की सास निर्मला देवी से भी पुलिस ने बहु की संदिग्ध मौत पर पूछताछ की है। बहरहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस की जांच शुरू हो गई है। थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।