मंडी: ढेलू मुहाल में भूस्खलन का खौफ, बारिश से पहाड़ी पर बसे मकानों पर मंडरा रहा खतरा
जोगिंदरनगर के ढेलू मुहाल में पहाड़ी पर स्थित बहुमंजिला इमारतों पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। बारिश के कारण मिट्टी का कटाव हो रहा है जिससे लोग डरे हुए हैं। मंडी-पठानकोट राजमार्ग के पास कुछ मकान खतरे में हैं। प्रशासन को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन तहसीलदार ने निरीक्षण के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, जोगेंद्रनगर। राजस्व विभाग के ढेलू मुहाल में भी पहाड़ी पर खतरे के निशान से बहुमंजिला भवनों पर खतरा पैदा हो गया है। तिरपाल लगाकर रिहायशी मकानों को बचाने के प्रयास जारी हैं। शहरी क्षेत्र से सटी ढेलू पंचायत की पहाड़ी में वर्षा से हो रहे भूमि के कटाव के कारण लोग डरे हुए हैं।
यहां पर चल रहे रास्ते व अन्य निर्माण कार्य के लिए पहाड़ी पर की गई कटाई से भूस्खलन की आशंका है। वहीं ढेलू के समीप एक निर्माणाधीन डंगा भी गिर गया था। अब मंडी पठानकोट हाईवे से सटी ढेलू मोहाल की पहाड़ी में भी भूमि के कटाव से कुछ मकान खतरे की जद् में आए हैं।
हालांकि भूमि धंसने की कोई शिकायत प्रशासन को नहीं मिली है। क्षेत्रीय पटवारी ने भी यहां पर निरीक्षण कर रिर्पोट स्थानीय प्रशासन को सौंपी है। उधर तहसीलदार डा. अनिल मुकुल शर्मा ने बताया कि ढेलू मुहाल की जिस पहाड़ी में भूस्खलन की संभावनाएं जताई जा रही है वहां का निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।