Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi News: सरकार ने जिला परिषद अभियंताओं को नौकरी से बर्खास्त करने के दिए आदेश, 20 दिनों से कर रहे थे हड़ताल

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 05:50 PM (IST)

    पंचायती राज विभाग में विलय करने की मांग पर पिछले 20 दिन से हड़ताल पर बैठे जिला परिषद काडर के अधिकारियों व कर्मचारियों पर सरकार अब सख्त हो गई। सरकार ने 167 कनिष्ठ अभियंताओं को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। सभी जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) एवं अतिरिक्त उपायुक्तों को इनके स्थान पर आउटसोर्स से कनिष्ठ अभियंता के पद भरने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    जिला परिषद अभियंताओं को नौकरी से बर्खास्त करने के दिए आदेश

    जागरण संवाददाता, मंडी। पंचायती राज विभाग में विलय (Merge to Panchayati Raj) करने की मांग पर पिछले 20 दिन से हड़ताल (Workers On Strike from last 20 Days) पर बैठे जिला परिषद काडर के अधिकारियों व कर्मचारियों पर सरकार अब सख्त हो गई। सरकार ने 167 कनिष्ठ अभियंताओं को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश दिए हैं। सभी जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद) एवं अतिरिक्त उपायुक्तों को इनके स्थान पर आउटसोर्स से कनिष्ठ अभियंता के पद भरने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 अक्टूबर तक हड़ताल खत्म करने का मिला था अल्टीमेटम 

    तकनीकी सहायकों और पंचायत सचिवों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को कहा गया है। इन पर निलंबन की गाज गिर सकती है। प्रशासन इन लोगों को पहले ही कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है। सरकार ने हड़ताल पर उतरे अधिकारियों व कर्मचारियों को 18 अक्टूबर तक अपनी ड्यूटी पर लौटने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन इस अल्टीमेटम की किसी ने परवाह नहीं की। 19 अक्टूबर को भी हड़ताल जारी रहने पर सरकार ने अब इनके विरुद्ध सख्त कदम उठाना शुरू कर दिए हैं।

    3400 अधिकारी हड़ताल पर 

    प्रदेश भर में जिला परिषद काडर के 3400 अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इससे मनरेगा और पंचायती राज संस्थाओं का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। आपदा के बाद मनरेगा के कामों में तेजी आने से लोगों को बड़ी राहत मिली थी। हड़ताल के कारण पंचायतों में विकास कार्यों पर ग्रहण लगना शुरु हो गया है।

    Also Read: पढ़ाई के साथ मिला कमाई का मौका, रोजगार मेला में कुल्लू के 80 विद्यार्थियों नामी कंपनी में हुआ चयन

    सरकार को कहा- हम किसी कार्रवाई से नहीं डरते

    सभी कर्मी अपने अपने जिला मुख्यालय में कलम छोड़ो हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इधर,जिला परिषद अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ के मुख्य सलाहकार अमित जसरोटिया ने कहा कि सरकार जब तक उनकी विलय की मांग नहीं मानेगी,कमल छोड़ो हड़ताल जारी रहेगी। कर्मचारी सरकार की किसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं है। उन्हाेंने वीरवार को मंडी में हड़ताल पर बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया।

    हड़ताल पर चल रहे जिला परिषद काडर के कर्मचारियों व अधिकारियों को 18 अक्टूबर तक ड्यूटी पर लौटने का अल्टीमेटम दिया गया था। आदेशों की अनदेखी करने पर 167 कनिष्ठ अभियंताओं को नौकरी से बर्खास्त कर आउटसोर्स से पद भरने के निर्देश दिए हैं।

    ऋग्वेद ठाकुर, निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग हिमाचल प्रदेश