Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mandi Loot: बूढों को भी नहीं छोड़ रहे बदमाश, दिनदहाड़े वृद्ध व्यक्ति की से लूटे 10 हजार रुपए, की पिटाई

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Tue, 30 May 2023 04:20 PM (IST)

    मंडी जिला में शहर के साथ लगते कटिंडी पंचायत के रुंझ गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े वृद्ध दुकानदार को बंधक बना करीब दस रुपये नगदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने वृद्ध दुकानदार की पिटाई भी कर डाली।

    Hero Image
    दिनदहाड़े बूढ़े व्यक्ति की दुकान से लूटे 10 हजार रुपए

    पद्धर, संवाद सहयोगी । मंडी जिला में शहर के साथ लगते कटिंडी पंचायत के रुंझ गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े वृद्ध दुकानदार को बंधक बना करीब दस रुपये नगदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने वृद्ध दुकानदार की पिटाई भी कर डाली। फिर सभी बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का पता चलते ही कमांद पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। अभी तक यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश स्थानीय लोकल है या बाहरी राज्य के रहने वाले हैं। पद्धर पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है।

    कार में सवार होकर आए थे बदमाश 

    पीड़ित दुकानदार दुर्गा दास(85) निवासी रुंझ डाकघर कटिंडी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि बीते सोमवार शाम करीब 5 बजे एक 800 मारुति कार में सवार तीन बदमाश दुकान में घुस आए। जिनमे से दो बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया। जबकि तीसरे ने दुकान के गले मे है हाथ डाल कर चार सौ रुपये निकाल लिए।

    9700 की रकम लेकर हुए फरार 

    गल्ले मे कम पैसे होने पर बदमाशों में वृद्ध की जेब मे हाथ डाल कर 9700 रुपये रकम निकाल ली। वृद्ध दुकानदार बचाव करने लगा तो उसकी जमकर धुनाई कर दी। घटना को अंजाम देने बाद सभी बदमाश कार में सवार हो कर फरार हो गए।

    इन धाराओं के तहत मामला दर्ज 

    मंगलवार को डीएसपी पधर संजीव सूद ने पुलिस टीम के साथ साइट विजिट किया। जहां वृद्ध के बयान दर्ज करने बाद मेडिकल करवाया गया। डीएसपी संजीव सूद ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 392, 451, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। लुटेरों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रही है। वहीं पुलिस इंटेलिजेंस के माध्यम से भी चोरों को पकड़ने में जुटी है। इसके लिए पुलिस टीम रवाना की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner