Himachal News: दो महीने से खराब पड़ी ऑर्थो की सीआर्म मशीन, मरीज परेशान, इलाज के लिए जा रहे बाहर
मंडी के जोनल अस्पताल में दो माह से सी-आर्म मशीन खराब होने से मरीजों को परेशानी हो रही है। 40 से अधिक मरीज़ों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है जिससे स्पाइन सर्जरी जैसे ऑपरेशन प्रभावित हैं। पुरानी मशीन बार-बार खराब हो रही है नई मशीन के लिए 15 लाख रुपये का बजट चाहिए। अस्पताल प्रशासन मरम्मत और नई मशीन के लिए प्रयासरत है।

संवाद सहयोगी, मंडी। जोनल अस्पताल में गत दो माह से ऑर्थो से संबंधित जरूरी उपकरण सीआर्म मशीन खराब चल रही है। इसके चलते कई मरीजों और तीमारदारों को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है।
मशीन के ठीक न होने से लगातार दो माह से मरीजों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। ऑर्थो से संबंधित मेजर केस का इलाज जोनल अस्पताल में नहीं हो पा रहा। अब तक 40 से अधिक मरीजों को नेरचौक मेडिकल कालेज भेजा जा चुका है।
मशीन के पुराने होने से पूर्व में भी कई बार खराब हो चुकी है। हालांकि दो बार मशीन को ठीक करने के लिए इंजीनियर भी आए लेकिन सूत्रों के मुताबिक मशीन का एक पार्ट ठीक करने के बाद दूसरा खराब हो जा रहा है। मशीन पुरानी होने के कारण बार बार खराब होती जा रही है। वहीं अस्पताल को अब नई मशीन के लिए बजट का प्रविधान करवाना होगा। नई मशीन के लिए करीब 15 लाख रुपये की जरूरत होगी।
सी आर्म मशीन से स्पाइन सर्जरी, फिमर टीविया व नेलिंग आदि ऑपरेशन नहीं होते है लेकिन अब मरीजों को केवल जांच की सुविधा ही जोनल अस्पताल में मिल रही है। बता दें सीआर्म मशीन चिकित्सा प्रतिबिंब में एक महत्वपूर्ण कार्य करती है जिसका उपयोग ऑपरेशन के दौरान किया जाता है।
यह वास्तविक समय में एक्स रे प्रतिबिंब प्रदान करती है। इससे चिकित्सकों को सटीक व सुरक्षित प्रक्रियाएं करने में मदद मिलती है। वहीं दुर्घटना के दौरान भी जहां कुछ मरीजों को इलाज जोनल अस्पताल में ही किया जाता था उन्हें भी नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर किया जा रहा है तो कई लोगों को निजी अस्पतालों को रुख कर इलाज करवाना पड़ रहा है।
मंडी की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपाली शर्मा ने बताया कि जोनल अस्पताल में ऑर्थो ऑपरेशन के लिए जरूरी उपकरण सी आर्म मशीन खराब होने की सूचना मिली है। इसके मरम्मत कार्य जारी है, नई मशीन के लिए बजट का प्रविधान करने के लिए और मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।