Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: मंडी में मरीजों को राहत, जिले के विभिन्न अस्पतालों में 29 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:16 PM (IST)

    मंडी जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने 29 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की है। इन नियुक्तियों से मरीजों को अब छोटी बीमारियों के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। मेडिसिन सर्जरी गायनी नेत्र रोग हड्डी रोग रेडियोलाजी व मनोरोग जैसे विशेषज्ञों की तैनाती की गई है।

    Hero Image
    विभिन्न अस्पतालों में 29 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती

    संवाद सहयोगी, मंडी।  प्रदेश सरकार ने मंडी जिले की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जिले के विभिन्न अस्पतालों में 29 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं। इन नियुक्तियों से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि उन्हें अब छोटी-मोटी बीमारियों के लिए मेडिकल कालेज या बड़े शहरों के अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन विशेषज्ञों में मेडिसिन, सर्जरी, गायनी, नेत्र रोग, हड्डी रोग, रेडियोलाजी व मनोरोग आदि शामिल हैं। एक सप्ताह पहले 31 नए डॉक्टरों की तैनाती के बावजूद जोनल अस्पताल मंडी को कोई चिकित्सक नहीं मिला था, लेकिन अब सरकार ने यहां चार विशेषज्ञ की तैनाती कर दी है।

    जोनल अस्पताल मंडी को चार, करसोग, सराज के बगसैड और सुंदरनगर को तीन-तीन, जोगेंद्रनगर को पांच व गोहर अस्पताल को दो विशेषज्ञ मिले हैं। जोनल अस्पताल मंडी में डॉ. अरविंद चोपड़ा, डॉ. शेरूप छोदन, डॉ. पायल कुमारी, डॉ. पारस चौहान, नागरिक अस्पताल करसोग में डॉ. पन्या कपूर, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. कृतिका कौशल, नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में डॉ. रजत ठाकुर, डॉ. डॉली राणा, डॉ. सुमित वर्मा, नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में डॉ. विकास नाथ, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. साक्षी शर्मा, डॉ. प्रियल सूद, डॉ. नेहा देवी, नागरिक अस्पताल बगसैड में डॉ. हितेशी, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. नीतिका ठाकुर, नागरिक अस्पताल सरकाघाट में डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. गुरदयाल सिंह, डॉ. विवेक कुमार, मेडिकल कालेज नेरचौक में डॉ. अक्षय शर्मा, डॉ. किरण शर्मा, नागरिक अस्पताल गोहर में डॉ. कृष्ण लाल, डॉ. चारु टंडन, डॉ. शामली शर्मा, नागरिक अस्पताल धर्मपुर में डॉ. आकाश सिंह, डॉ. सिमरन की तैनाती के आदेश जारी हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपाली शर्मा ने जिले में 29 चिकित्सकों की तैनाती के आदेश के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य सचिव का आभार व्यक्त किया।

    क्षेत्रीय अस्पताल केलंग में पहली बार स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो रही है। अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए मनाली व कुल्लू नहीं जाना पड़ेगा। विधायक अनुराधा राणा के प्रयास से राज्य सरकार ने जिला में तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इनमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वर्षा रानी सिंह, रेडियोलाजिस्ट डॉ. विक्रांत नेगी व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राबिन डिब्बारमा शामिल हैं।

    जिला परिषद अध्यक्ष वीना देवी, पंचायत समिति अध्यक्ष विपिन शाशनी, जिला परिषद सदस्य दोरजे लारजे, छेजंग डोलमा, निर्मला व पंचायत प्रधानों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल व विधायक अनुराधा राणा का आभार जताया है। अनुराधा राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में पहली बार किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती हो रही है। सरकार के इस कदम से जनजातीय क्षेत्र की महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया।