Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बनाया जाए नर्सरी टीचर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Oct 2018 09:19 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष रीना ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मंडी जिला के प्रवास के दौरान मिला।

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बनाया जाए नर्सरी टीचर

    संवाद सहयेागी, जाहू :

    हिमाचल प्रदेश सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष रीना ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मंडी जिला के प्रवास के दौरान मिला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नर्सरी अध्यापिका बनने के लिए योग्यता रखती है। सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षा चलाने के आंगनबाड़ी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो गई है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का मानदेय पर प्रतिवर्ष निश्चित बढ़ोतरी तथा सेवानिवृति पर एक वर्ष का अतिरिक्त मानदेय देने की मांग की गई। प्रदेश सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका कल्याण संघ के संयोजक एवं सुपरवाइजर संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने कहा कि सेवानिवृति पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को किसी प्रकार की पेंशन नहीं मिलती है। ऐसे में सभी को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत लाने व आय प्रमाण पत्र की शर्त को हटाने की मांग की है। सुपरवाइजर वृतों में होने वाली मासिक बैठकों में फर्नीचर की सुविधा देने, आंगनबाड़ी केंद्रों में मसाले, सोयावड़ी, सुपरवाइजरों को बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पदोन्नति कोटा देने की मांग को भी उठाया गया। संरक्षण अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार वापस लेने तथा अनुबंध का कार्यभार तीन साल से कम करके दो साल करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सुपरवाइजर की पदोन्नति अनुबंध पर न करके नियमित करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि संघ की मांगों को सहानूभूति पूर्वक सुनकर उन्हे पूरा करने का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner