Mandi News: सिलेंडर फटने से घर के उड़े परखच्चे, नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी; सारा सामान जलकर राख
मंडी के पुरानी मंडी वार्ड में सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई। भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत्त सोहन लाल सकलानी के स्टोर में रखा सामान जलकर राख हो ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मंडी। नगर निगम मंडी के पुरानी मंडी वार्ड में एक घर की ऊपरी मंजिल में सिलिंडर फटने से स्टोर के परखच्चे उड़ गए और उसमें रखा सारा सामान भी जल गया। हादसा दोपहर 12 बजे के करीब हुआ। मौके पर घरवालों व स्थानीय युवाओं ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब राख हो चुका था। वासने के रहने वाले भारतीय खाद्य निगम से सेवानिवृत्त सोहन लाल सकलानी की ऊपरी मंजिल पर स्टोर बनाया था। घर पर आजकल टाइलें लगाने का काम चला था तो सारा सामान इसी स्टोर में रखा था।
सोहन लाल सकलानी ने बताया कि दोपहर के समय एकाएक स्टोर में आग लग गई और यहां रखे सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और उसने घर के साथ लगते 30 फीट ऊंचे पेड़ को भी जला दिया। अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गई। सकलानी ने बताया कि उनका करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
उधर, दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन तारा चंद ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। करीब अढ़ाई लाख रुपये के नुकसान की रिपोर्ट बनी है। नगर निगम के महापौर वीरेंद्र भट्ट ने भी मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से प्रभावितों को हर संभव सहायता देने का आग्रह किया है।
नहीं पहुंच पाई दमकल विभाग की गाड़ी
वासनी गांव तक सड़क न होने के कारण दमकल विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच पाई। ऐसे में बाल्टियों और पाइपों के जरिए ही पानी डालकर दमकल विभाग व लोगों ने आग पर काबू पाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।