Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पापा! यह लो 1660 रुपये, सामान भिजवा दो...', आपदा पीड़ितों के लिए छोटी बच्ची ने तोड़ी गुल्लक, पसीजा लोगों का दिल

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:02 AM (IST)

    Mandi Rain सुंदरनगर की छठी कक्षा की छात्रा मोक्षथिका ने अपनी गुल्लक तोड़कर आपदा पीड़ितों के लिए 1660 रुपये दान किए। उसने अपने माता-पिता से भी मदद करने का आग्रह किया। बेटी के इस हौसले को देखकर माता-पिता भावुक हो गए और स्कूल के माध्यम से पीड़ितों की मदद करने का संकल्प लिया। स्कूल स्टाफ के सहयोग से 100 राहत किट तैयार की गईं और थुनाग में वितरित की गईं।

    Hero Image
    हिमाचल में छोटी सी बच्ची ने डोनेट किए 1600 रुपये (जागरण संवाददाता फोट)

    संवाद सहयोगी, सुंदरनगर। आपदा प्रभावितों के लिए नन्ही बच्ची का प्रयास सराहनीय है। सुंदरनगर निवासी छठी कक्षा की छात्रा मोक्षथिका ने गुल्लक तोड़कर उसमें निकले 1660 रुपये पापा के हाथ में थमाए और बोली इन पैसों से कुछ सामान खरीदकर सराज के आपदा पीड़ितों को भिजवा देना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी कहा कि मेरे पैसों के साथ कुछ पैसा आप और मम्मी भी योगदान दो। अधिक तो नहीं पर कुछ तो मदद हो जाएगी। सुंदरनगर उपमंडल के कपाही क्षेत्र के निजी स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी के इस हौसले को देखकर माता-पिता की आंखों में आंसू आ गए।

    परिवार ने तैयार की 100 किट

    दोनों ने संकल्प लिया कि अपने स्कूल के माध्यम से जो भी आपदा पीड़ितों के लिए बन पड़ेगा, करेंगे। कपाही में निजी स्कूल चलाने वाले मोक्षथिका के पिता कर्म सिंह ठाकुर ने रविवार को स्कूल स्टाफ से आग्रह कर एक बैठक बुलाई और बेटी के सोच को सबके सामने रखा। सभी के सहयोग से पिता कर्म सिंह व माता रुकमणि ने प्रभावित परिवारों के लिए जरूरी सामान की 100 किट तैयार कर दी।

    थुनाग में की प्रभावितों की मदद

    इसके बाद राशन और कपड़ों की किट लेकर स्कूल के अध्यक्ष हरि सिंह ठाकुर की अगुआई में स्कूल का राहत दल देर शाम थुनाग पहुंचा। प्रधानाचार्य वीरेंद्र भारती, स्कूल के फाउंडर सदस्य कर्म सिंह ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य रुकमणि ठाकुर, एसएमसी की अध्यक्ष बनिता, अध्यापिका मंजू वर्मा, कुसुम ठाकुर, लकी ठाकुर, बस ड्राइवर जयलाल ठाकुर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सरला देवी व घनश्याम राणा विशेष रूप से शामिल रहे।