Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों के लिए अभी नहीं होंगी भर्तियां, प्रशासन ने बदल दी इंटरव्यू की तारीख

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:07 PM (IST)

    महिला एवं बाल विकास निदेशालय हिमाचल प्रदेश के तहत मंडी जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथि बदल दी गई है। बाल विकास परियोजना रिवालसर के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के लिए यह साक्षात्कार अब 22 अगस्त को होगा। पहले यह 30 जुलाई को होने वाला था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

    Hero Image
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों के साक्षात्कार स्थगित (File Photo)

    संवाद सहयोगी, मंडी। महिला एवं बाल विकास निदेशालय, हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत कार्यरत बाल विकास परियोजना रिवालसर की ओर से जिला मंडी के आंगनबाड़ी केंद्रों अप्पर लोट, चचोला, कोट (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) और बनायट, कथवाड़ी (आंगनबाड़ी सहायिका) के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रस्तावित साक्षात्कार अब नई तिथि को आयोजित किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा बताया कि ये साक्षात्कार पूर्व में 30 जुलाई को उपमंडलाधिकारी (ना.) सदर मंडी के कार्यालय में लिए जाने थे, लेकिन प्रतिकूल मौसम और मार्गों की खराब स्थिति के कारण इन्हें स्थगित कर दिया गया है। अब यह साक्षात्कार 22 अगस्त को सुबह 10 बजे उपमंडलाधिकारी (ना.) सदर मंडी के कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।