Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! हिमाचल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए आवेदन शुरू, 24 जुलाई तक मिलेगामौका

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:34 PM (IST)

    बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा ने मंडी सदर और बल्ह उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है। आवेदन 24 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। बल्ह के लिए साक्षात्कार 28 जुलाई को और सदर के लिए 30 जुलाई को होंगे। आवेदक का नाम केंद्र के परिवारों की सूची में होना चाहिए।

    Hero Image
    आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन 24 जुलाई तक

    जागरण संवाददाता, शिमला। बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा ने बताया कि मंडी सदर व बल्ह उपमंडल के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने प्रस्तावित हैं, जिसके लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार 24 जुलाई सायं पांच बजे तक समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर के कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि बल्ह उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र लुहाखर-एक तथा चहड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा कोठी, मैरामसीत, धियुंधार, पाथा, मझयाली, अप्पर रियूर तथा धड्वाहन में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं। इन केंद्रों के लिए साक्षात्कार 28 जुलाई को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय बल्ह में होंगे।

    सदर उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र अप्पर लोट, चचोला तथा कोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बनायत व कठवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं, जिसके लिए साक्षात्कार 30 जुलाई को सुबह 10 बजे एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में निर्धारित किए गए हैं।

    वंदना शर्मा ने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 24 जुलाई, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है।

    उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय रिवालसर में सम्पर्क किया जा सकता है।