केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने जयराम ठाकुर के साथ कीरतपुर-मनाली फोरलेन का किया दौरा, दिए अहम निर्देश
केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने मंडी में कहा कि 20 सितंबर तक मनाली फोरलेन बहाल होगा। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण कर तुरंत मरम्मत के निर्देश दिए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नुकसान का जायजा लिया। सड़कों की दुर्दशा से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। केंद्र सरकार ने हिमाचल को ₹1500 करोड़ की आर्थिक सहायता दी है।

जागरण संवाददाता, मंडी। 20 सितंबर तक मनाली तक फोरलेन को बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है। यह बात केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने जिला मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के दौरान कही।
उनके साथ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने मनाली-कीरतपुर फोरलेन सहित सराज के बालीचौकी का भी दौरा किया और यहां राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 की जगह- जगह खस्ताहालत को बारीकी से जांचा और तुरंत प्रभाव से राज्य लोक निर्माण विभाग को ये एनएच दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने माणी गांव के मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड थाची को जल्द बहाल करने और यहां तुरंत वैल्ली ब्रिज बनाने के निर्देश देकर प्रांकलन भेजने को कहा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सभी जगह नुकसान को दिखाया। उन्होंने कहा कि उनके इस दौरे से रेस्टोरेशन वर्क में तेजी आएगी।
यहां सड़के बदहाल होने से सेब बागबानों और किसानों का कुल्लू, मनाली और मंडी में करोड़ों का नुकसान हो रहा है। अजय टम्टा ने आपदा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई यह आपदा बहुत कष्टदायक है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ सिराज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया।
उन्होंने सभी स्थानों पर हुए नुकसान के बारे में मुझे ब्रीफ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेढ़ हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी है। इसके साथ ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का 200 करोड़ रुपये से अधिक का एडवांस फंड भी हिमाचल प्रदेश को शनिवार को अलग से दिया है।
उन्होंने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री, भारतीय जनता पार्टी का आभार जताते हुए कहा कि आपदा ग्रस्त प्रदेश के लिए सभी का भरपूर सहयोग मिला है। प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार ही हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सात केंद्रीय मंत्री नुकसान का जायजा भी ले रहे हैं।
विधायक चंद्रशेखर को दी नसीहत
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने आमरण अनशन पर बैठे विधायक चंद्रशेखर को नसीहत देते हुए कहा कि मेरा मानना है कि आपदा की इस घड़ी में पहले प्रभावित लोगों के पुनर्वास और उनको राहत देने की प्राथमिकता होनी चाहिए शेष समस्याएं तो बाद में भी हल हो सकती है। पहला काम होता है जनता के बीच जाकर लोगों का दुख दर्द ठीक करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।