Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lt Gen कंवलजीत सिंह बने IIT मंडी के BOG अध्यक्ष, बालाकोट एयर स्ट्राइक में निभाई थी अहम भूमिका

    लेफ्टिनेंट जनरल (Retired) कंवलजीत सिंह ढिल्लों को 25 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंडी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BOG) के अध्यक्ष के रूप में तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने पुलवामा आईईडी विस्फोट बालाकोट हवाई हमलों अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के सबसे चुनौतीपूर्ण माहौल के दौरान 15 कोर की कमान संभाली थी।

    By AgencyEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sun, 27 Aug 2023 08:26 PM (IST)
    Hero Image
    Lt Gen कंवलजीत सिंह (Tiny Dhillon) बने IIT मंडी के BOG अध्यक्ष, File Photo

    मंडी, एएनआई। लेफ्टिनेंट जनरल (Retired) कंवलजीत सिंह ढिल्लों (Tiny Dhillon) को 25 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंडी के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Mandi) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BOG) के अध्यक्ष के रूप में तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालाकोट हवाई हमलों में निभाई थी अहम भूमिका

    बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल ढिल्लों ने पुलवामा आईईडी विस्फोट, बालाकोट हवाई हमलों, अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के सबसे चुनौतीपूर्ण माहौल के दौरान 15 कोर की कमान संभाली थी।

    उन्होंने 31 जनवरी 2022 को अपनी सेवानिवृत्ति से पहले अंतर्राष्ट्रीय सैन्य सहयोग और रणनीतिक खुफिया जानकारी के लिए जिम्मेदार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के तहत डीजी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी और एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में कार्य किया।

    कई सेवा पदक से हो चुके सम्मानित

    बता दें कि अपने 39 साल के सेना करियर के दौरान उन्हें परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, युद्ध सेवा पदक, विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।