Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 'जयराम ने बनाया अपना भोंपू', कंगना रनौत और बीजेपी पर जमकर बोले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

    Updated: Mon, 27 May 2024 08:37 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि जो बातें वह खुद नहीं बोल सकते उसके लिए कंगना रनाैत (Kangana Ranaut)को अपना भोंंपू बना रखा है। जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) को पता है कि कुछ बोलेंगे तो हमला होगा इसलिए एक महिला को आगे कर रखा है।

    Hero Image
    कंगना रनौत और बीजेपी पर जमकर बोले डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

    जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश (Himachal News) के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्रंग हलके के टकोली और बल्ह के कंसा चौक में मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में चुनावी सभा काे संबाेधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर कुछ भी कर लें हिमाचल सरकार को नहीं गिरा सकते हैं। उनको अगले 45 माह तक सड़क पर नारे लगाने होंगे। चोर दरवाजे बहुत ढूंढ ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार गिराने के सपने देख रहे जयराम ठाकुर को अपनी कुंडली किसी अच्छे ज्योतिषी से दिखानी चाहिए। जो सूट सिला रखा है। वह भी अलमारी में टंगा रहेगा। चार जून को कंगना भी मुुंबई वापस चली जाएगी। वीरभद्र सिंह 14 बार के विधायक व सांसद रहे हैं। उनके विरुद्ध कंगना ने जिस भाषा का प्रयोग किया है। वह असहनीय है। विक्रमादित्य ने संयम बना रखा है,अन्यथा थप्पड़ मारने की बात का सही उत्तर देते।

    ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस ने लुटिया डुबो दी...', चार जून से एक-दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे इंडी गठबंधन के नेता: कंगना रनौत

    हमें एक विधायक चाहिए, भाजपा को 10: अग्निहोत्री

    जयराम ठाकुर ने नौ विधायकों का भविष्य अंधकारमय बना दिया। तीन माह से वह लोग घर घर की खाक छान जयराम ठाकुर को कोस रहे हैं। भाजपा ने अपनी साख बचाने के लिए अब पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी झूठ बुलवाया है।

    'कंगना की वापसी का टिकट तय'

    मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कंगना की वापसी का टिकट तय है। विक्रमादित्य सिंह की बस नान स्टाप दिल्ली जाएगी। कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को अपना प्रत्याशी बना भाजपा की हवा सरका दी है। मंडी की जनता को काम करने वाला सांसद चाहिए न की नौटंकीबाज।

    ये भी पढ़ें: चंबा में प्रियंका गांधी ने बोला PM मोदी पर हमला, कहा- 'देवी-देवताओं के नाम पर मांग रहे वोट'