170 विद्युत उपभोक्ताओं को अंतिम नोटिस
सहयोगी लडभड़ोल विद्युत उपमंडल लडभड़ोल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में बिजली का बिल समय पर न

सहयोगी, लडभड़ोल : विद्युत उपमंडल लडभड़ोल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में बिजली का बिल समय पर नहीं देने वालों के घर दुकान व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। विद्युत बोर्ड ने 170 उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करवाने के लिए 25 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है। निर्धारित समयावधि खत्म होने पर बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन विद्युत बोर्ड कर्मचारी काट देंगे।
लडभड़ोल क्षेत्र में 170 उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं करवा रहे है। विद्युत बोर्ड के अधिकारियों ने इन उपभोक्ताओं को कई बार चेतावनी दी है, लेकिन अड़ियल उपभोक्ताओं के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। जिस कारण अब विद्युत बोर्ड की ओर से इन उपभोक्ताओं को अंतिम चेतावनी दी है। उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान तय समयावधि तक नहीं करते हैं तो बिजली काटने के साथ बाद में बिल जमा करने पर 250 रुपये की आरसीओ फीस जमा करवानी पडेगी। सहायक अभियंता राम लाल ने बताया कि अगर उपभोक्ता 25 मार्च तक बिल जमा नहीं करवाते हैं तो 26 मार्च से इन उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।