कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा, कुल्लू का संपर्क टूटा; कई वाहन मलबे की चपेट में आने की आशंका
भारी वर्षा के कारण कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह के पास कैंचीमोड़ में सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया जिससे कुल्लू का संपर्क टूट गया है। बनाला के पास पहाड़ दरकने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए। मंडी-कमांद-बजौरा मार्ग भी बंद है जिससे आपूर्ति बाधित हो रही है और लोगों को परेशानी हो रही है। प्रशासन मार्ग बहाल करने में जुटा है और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है।
विशाल वर्मा, पंडोह (मंडी)। लगातार भारी वर्षा ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हालात बिगाड़ दिए हैं। बुधवार देर रात पंडोह के समीप कैंचीमोड़ में सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे कुल्लू जिला का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। इससे पहले यहां एक लेन पहले ही धंस चुकी थी और अब दूसरी लेन भी धंस जाने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
इस मार्ग को तीन दिन बाद बुधवार शाम ही छोटे वाहनों के लिए बहाल किया गया था। लेकिन रात 9 बजे बनाला के पास पूरा पहाड़ दरक कर सड़क पर आ गिरा। मलबे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासन ने राहत और बहाली के लिए दो पोकलेन तैनात की हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर बाद तक यहां मार्ग आंशिक रूप से बहाल हो सकेगा।
इस बीच, रातभर क्षेत्र में भारी वर्षा होने से भूस्खलन की घटनाएं और तेज हो गई हैं। स्थिति यह हैं कि कुल्लू को जोड़ने वाला वैकल्पिक मंडी-कमांद-बजौरा मार्ग भी पिछले चार दिनों से बंद पड़ा है। इससे हजारों वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्र में खाद्य सामग्री, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की किल्लत बढ़ने लगी है।
प्रशासन ने स्थिति को गंभीर माना है। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि भारी वर्षा और भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर मार्ग बाधित हुआ है। पंडोह और बनाला में मशीनरी लगाकर सड़क बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि अनावश्यक यात्रा न करें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है, जिससे मुश्किल और बढ़ सकती हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टीमें मौके पर तैनात हैं और मार्गों को शीघ्र बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।