Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: विक्रमादित्‍य सिंह पर निजी टिप्पणी कर बुरी फंसी कंगना, करसोग कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी शिकायत

    Updated: Sat, 04 May 2024 04:53 PM (IST)

    Himachal Pradesh News मंडी से भाजपा प्रत्‍याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कांग्रेस उम्‍मीदवार विक्रमादित्‍य सिंह (Vikramaditya Singh) पर निजी टिप्पणी कर फंस गई हैं। अब करसोग कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत को लेकर सहायक चुनाव अधिकारी (Election Commission) एसडीएम करसोग राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है।

    Hero Image
    करसोग कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी कंगना की शिकायत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, करसोग। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Eelction 2024) में अब नेता की जुबानी निजी होने लगी है, इससे पूरे राजनीतिक माहौल में परिवर्तन आता दिख रहा है। हाल ही में 2 मई को करसोग विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस की ओर से एक ही दिन ताबड़तोड़ प्रचार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुक्‍कड़ सभाओं में प्रचार करने पहुंची थी कंगना

    इस दिन जहां करसोग के रामलीला मैदान में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विक्रमादित्य के साथ करसोग दोपहर बाद पहुंचे थे। वही भाजपा की ओर से प्रचार अभियान, नुक्कड़ सभाएं करसोग विधानसभा क्षेत्र के नाहवींधार, नांज, परलोग, तत्तापानी स्थानों में आयोजित की गई। इन नुक्कड़ सभाओं में प्रचार के लिए खुद कंगना रनौत पहुंची हुई थी।

    यह भी पढ़ें: 'BJP के निर्देशक नहीं सही, पहली जून को फ्लॉप होगी फिल्म'; सीएम सुक्खू ने विक्रमादित्‍य सिंह के पक्ष में मांगे वोट

    कंगना ने विक्रमादित्‍य सिंह को लेकर की थी निजी टिप्पणी

    इस दौरान कंगना रनौत ने नाहवींधार में अपने संबोधन के दौरान विक्रमादित्य सिंह को लेकर निजी टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा कि जो अपनी पत्नी का सम्मान नहीं कर सकता वह महिलाओं का क्या सम्मान कर सकता है, जिसको लेकर करसोग कांग्रेस की तरफ से चुनाव आयोग को निजी टिप्पणी के संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई है।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'टपोरी शब्दों का प्रयोग कर रहीं कंगना, हिमाचल में नहीं कोई जगह', विक्रमादित्य ने दी खुली चुनौती

    जिसमें उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत को लेकर सहायक चुनाव अधिकारी एसडीएम करसोग राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है।