kangana Ranaut बोलीं, आपदा से मार्ग बंद थे अब कनेक्टिविटी होते ही पहुंच गई, लोगों की नाराजगी पर भी रखी बात
kangana Ranaut मंडी की सांसद कंगना रनौत आपदा के समय मंडी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि सरकार और हम लोगों के साथ खड़े हैं। कनेक्टिविटी न होने के कारण पहले नहीं पहुंच पाईं लेकिन अब रास्ते खुलने पर पहुंच गई हैं। कंगना ने थुनाग क्षेत्र में अधिक नुकसान की बात कही और सरकार द्वारा हवाई सेवा से सहायता पहुंचाने की बात कही।

जागरण संवाददाता, मंडी। आपदा की घड़ी में मंडी की सांसद कंगना रनौत भी मंडी पहुंच गई। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार और हम लोगाें के साथ खड़े हैं। पहले कनेक्टिविटी न होने के कारण वह पहुंच नहीं पाई। लेकिन अब रास्ते खुल गए हैं तो हम पहुंच गए हैं। विपक्ष का काम केवल बातें करना है, वह करेंगे। इससे पहले भी आपदा की स्थिति पर पूरी नजर रखी हुई थी और हर जानकारी ली जा रही थी।
कंगना ने कहा कि सबसे अधिक नुकसान थुनाग क्षेत्र में हुआ है, जबकि करसोग और नाचन में भी कई लोग प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि कई जगह पानी भर जाने के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई । हमारी सरकार और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए था। मार्ग बहाली के लिए तुरंत कार्रवाई आरंभ की गई।
हमारे नेता और स्थानीय कमेटियां लोगों की मदद में जुटी हैं आर हम भी अब हर संभव सहायता करेंगे। हमारी सरकार संवेदनशील है। स्थिति को देखते हुए हवाई सेवा के जरिए सहायता पहुंचाने का इंतजाम किया गया। प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी।
#WATCH | Kanda, Bagsiad | BJP MP from Mandi, Kangana Ranaut visits the cloudburst and flash flood-affected Thunag area in Himachal Pradesh
She says, "Following the cloudburst, there is a flood-like situation here. Road connectivity is severely affected in the Thunag area and the… pic.twitter.com/jAsFnhujPu
— ANI (@ANI) July 6, 2025
प्रधानमंत्री ने हाल ही में 100 से 150 करोड़ के प्रोजेक्ट लाहुल स्पीति और किन्नौर जिलों को दिए हैं। लोगों को हमारे जनप्रतिनिधियों पर विश्वास है ओर वह उनके साथ खड़े हैं। हर क्षेत्र में कमेटियां बनाई गई हैं जो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।