इशान व हिमांशी दौड़े सबसे तेज
संवाद सहयोगी मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में वीरवार को आयु वर्ग पांच से आठ वर्ष क ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मंडी : अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में वीरवार को आयु वर्ग पांच से आठ वर्ष के प्राइमरी स्कूलों के छात्र छात्राओं की 50 मीटर व 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता करवाई गई। छात्र वर्ग की 50 मीटर दौड़ में एआरसी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी के इशान ने प्रथम, एसटीएफ एक्स बगला के सक्षम ने दूसरा तथा एचडीबीएम मंडी के माधव ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों में अरुणोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मंडी की हिमांशी ने प्रथम, न्यू कालोनी जेल रोड मंडी की कनिका ने दूसरा तथा एसबीबीएम मंडी की शबनम ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों की 100 मीटर दौड़ में जीपीएस पड्डल के राज ने पहला, अरुणोदय मंडी के आदित्य ने द्वितीय तथा एसटीएफएक्स बगला के ऋत्विक ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कियों में जीसीपीएस पडल की नेहा ने प्रथम, एसआरसी पब्लिक मंडी की याशिका ने द्वितीय व जीसीपीएस भगवान मोहल्ला मंडी की भाविका ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर पूर्व जिला खेल प्रभारी राजेंद्र सिंह गुलेरिया, खेल प्रभारी मंडी प्रवीण ठाकुर, होशियार यादव, रोहित परमार, अनीता ठाकुर, जगदीश कुमार, शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह उपस्थित रहे।
---------------
लोकनृत्य में महज दो टीमें पहुंची
परीक्षा की तैयारी के कारण स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थी भाग नहीं ले रहे हैं। अभिभावक कोरोना महामारी के कारण भी बच्चों को मेले आदि में भेजने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं। वीरवार को प्राइमरी स्कूलों की लोकनृत्य प्रतियोगिता में महज दो टीमें ही पहुंच पाई है। शिवरात्रि मेले के दौरान इस बार स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कम संख्या में विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।