Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी में स्कूल शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू, अफवाह फैलाने का लगा आरोप; क्या है पूरा मामला?

    सरकाघाट के नवाही स्कूल में एक शिक्षक के खिलाफ एसएमसी ने शिक्षा निदेशालय में शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षक पर स्कूल के खिलाफ अफवाहें फैलाने का आरोप है जिससे विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं। एसएमसी ने शिक्षक को हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर वे आंदोलन करेंगे।

    By Surinder Sharma Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 17 Jun 2025 03:43 PM (IST)
    Hero Image
    नवाही स्कूल के शिक्षक के विरुद्ध जांच शुरू। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, सरकाघाट। सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवाही के शिक्षक के विरुद्ध किया गया मामला अब शिक्षा निदेशालय शिमला तक पहुंच गया है। स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएमसी ने 26 अप्रैल 2025 को एक प्रस्ताव पारित कर शिक्षक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उच्च शिक्षा निदेशक को शिकायत भेजी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शिक्षक स्कूल के विरुद्ध गलत अफवाहें फैलाकर समाज में भ्रम फैला रहा है, जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है।

    शिकायत के आधार पर शिक्षा निदेशक ने एक जांच कमेटी गठित की, जिसने विद्यालय का दौरा किया और प्रबंधन समिति के सदस्यों के बयान दर्ज किए। समिति ने स्पष्ट कहा कि शिक्षक का व्यवहार विद्यालय हित में नहीं है और उसे तत्काल हटाया जाए।

    यदि शिक्षक को स्थानांतरित नहीं किया गया, तो एसएमसी ने चेतावनी दी है कि वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे लेकिन जांच प्रक्रिया जारी है और विभागीय कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।

    एसएमसी की शिकायत पर यह जांच हुई है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोपालपुर के प्रधानाचार्य डॉ. बलवंत सिंह ने जांच पुरी कर ली है।

    सुरेश पठानिया, प्राचार्य नवाही स्कूल।

    जांच पुरी हो गई है, और रिर्पोट को तैयार करके शिक्षा निदेशालय को सौंप दिया गया है।

    डॉ. बलवंत सिंह, जांच अधिकारी।