Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा, फिर रेप... बुरे फंसे कुल्लू के पूर्व SDM, मुख्य सचिव ने दिए जांच के आदेश

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 08:33 AM (IST)

    कुल्लू के पूर्व एसडीएम विकास शुक्ला की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुख्य सचिव ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। उन पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

    Hero Image
    एचएएस अधिकारी विकास शुक्ला की मुश्किल आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मंडी। कुल्लू के एसडीएम रहे 2013 बैच के एचएएस अधिकारी विकास शुक्ला की मुश्किल आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने उनके विरुद्ध जांच का आदेश दिया है। पुलिस महानिदेशक व गृह सचिव को ईमेल के माध्यम से तुरंत कार्रवाई करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व एसडीएम पर कुल्लू जिले की महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी देने व दबाव डालकर बयान लिखवाने का आरोप लगाया है। विकास इस समय हमीरपुर जिले के सुजानपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत है।

    महिला की शिकायत पर नहीं लिया संज्ञान

    महिला ने इसकी शिकायत कुल्लू पुलिस से की थी, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय पुलिस लीपापोती करने में लगी रही। एक अधिवक्ता ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।

    उच्च न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक कुल्लू, महिला थाना कुल्लू, थाना कुल्लू व विकास शुक्ला सहित अन्य लोगों से उत्तर मांगा है। सुंदरनगर के समाजसेवी अश्वनी सैनी ने इसकी शिकायत महिला आयोग से भी की है।

    क्या है मामला

    13 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कुल्लू को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि विकास शुक्ला ने यह कहकर अपने आवास पर बुलाया था कि उसके विरुद्ध कोई शिकायत आई है। जब वह आवास पर पहुंची तो दरवाजा बंद कर उसका यौन शोषण किया गया।

    24 सितंबर 2024 को माफी मांगने के बहाने फिर अपने आवास पर बुलाया, न आने पर जान से मारने की धमकी दी। आवास पर पहुंचते ही उसके पर्स से मोबाइल फोन निकालकर अपने पास रख लिया।

    महिला ने विकास शुक्ला पर दो बार उसका गर्भपात करवाने का भी आरोप लगाया है। महिला के साथ किए गए समझौते में विकास शुक्ला ने दोस्त व तीन वर्ष से परिचित होने की बात स्वीकार की है।