Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई तकनीक को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम स्टार्टअप

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Feb 2019 04:41 PM (IST)

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के तीसरे स्टार्टअप एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम का शुभारंभ वीरवार को उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने किया। आइआइटी के निदेशक प्रो. टिमोथी ए. गों•ाल्विस ने सभी 10 स्टार्टअप टीमों का स्वागत किया। उन्हें संस्थान की शोध प्रयोगशालाओं और वि

    नई तकनीक को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम स्टार्टअप

    जागरण संवाददाता, मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के तीसरे स्टार्टअप एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम का शुभारंभ वीरवार को उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने किया। आइआइटी के निदेशक प्रो. टिमोथी ए. गों•ाल्विस ने सभी 10 स्टार्टअप टीमों का स्वागत किया। उन्होंने संस्थान की शोध प्रयोगशालाओं व विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन का अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि समाज के लिए उपयोगी तकनीक का विकास करना संस्थान की प्रतिबद्धताओं में एक रहा है। ऐसी तकनीक को जन-जन तक पहुंचाने का एक माध्यम स्टार्टअप हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने स्टार्टअप टीमों को नए उद्यम शुरू करने के साहसिक कदम उठाने पर बधाई दी। उभरते उद्यमियों को मदद देने के लिए आइआइटी मंडी केटलिस्ट के प्रयासों की सराहना की। उद्घाटन सत्र के बाद स्टार्टअप शोकेस का आयोजन किया गया। उपस्थित गणमान्यों ने स्टार्टअप टीमों के प्रोजेक्ट देखे और उनके नए विचारों एवं प्रोटोटाइप की जानकारी ली। आइआइटी मंडी केटलिस्ट तीन वर्ष तक इन टीमों को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन के साथ आर्थिक सहयोग भी देगा। इस दौरान टीमें उनके विचारों को प्रोटोटाइप व प्रोडक्ट का रूप देंगी। केटलिस्ट मंडी शहर के मांडव कांप्लेक्स में प्रतिभागी टीमों के लिए एक साथ कार्य करने और आवास की सुविधा देती है। प्रोग्राम में शामिल 10 स्टार्टअप में तीन एग्रो टेक, तीन स्वच्छ ऊर्जा, एक कचरा प्रबंधन और अन्य आइओटी एवं ऑगमेंटेड वास्तविकता पर आधारित हैं।

    स्टार्टअप का परिचय

    रसायन व जैव कीटनाशकों का खर्च होगा कम

    अजीदो : यह प्रोजेक्ट कीड़ों से परेशान किसानों के लिए है जिन्हें रसायन एवं जैव कीटनाशकों पर ज्यादा खर्च करना होता है। अजीदो का प्रोडक्ट क्रॉप डिफेंडर एक जैव कीटनाशक होगा जो पर्यावरण अनुकूल और सस्ता भी होगा।

    -------------

    मोबाइल पर गेम खेलते समय सक्रिय रहेंगे बच्चे

    इनोवेशन क्वेस्ट : चार से 14 वर्ष के ऐसे बच्चों के लिए एनिमेटेड टीशर्ट है जो मोबाइल गेम खेलते समय शरीर से सक्रिय नहीं रहते हैं। इसमें ऑगमेंटेड रियलिटी फीचर है। यह प्रोडक्ट बच्चों को शरीरिक रूप से सक्रिय रखेगा। जो इसे पहनेगा और जो कैमरे पर ध्यान देगा दोनों यह गेम खेल सकेंगे।

    ----------

    स्वचालित तरीके से होगी सेब की सफाई व पृथीकरण

    इसकाल : यह प्रोजेक्ट सेब किसानों के लिए तैयार किया जा रहा है। जो बागवान सेबों की सफाई व अलग-अलग चुन कर रखने का काम हाथों से करते हैं। इसकाल से सेबों की सफाई व उनका पृथीकरण स्वचालित तरीके से होगा। इस मशीन की लागत बहुत कम है और यह पोर्टेबल है।

    ---------

    ईंधन व वाहन की देखभाल का खर्च होगा कम

    एराइ•ा मोटर्स : यह ऑटो रिक्शा मालिकों के लिए है। इससे ईंधन और वाहन की देखभाल पर बहुत खर्च करना होगा। यह यूनिक प्रोडक्ट इएलवी-800 एक इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शॉ है। जो परिचालन के खर्च को बहुत कम कर देगा।

    -------------

    ग्रामीण क्षेत्रों में फिर लौटेगा चूल्हे का दौर

    अतुविक : यह प्रोजेक्ट प्रदेश की ग्रामीण आबादी के लिए तैयार किया गया है। प्रदेश में लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाने का चलन रहा है। अतुविक स्टोव खाना पकाने की स्वच्छ ऊर्जा और स्वस्थ परिवेश देने का किफ़ायती साधन होगा।

    ------------

    आपस में जुड़ेंगे उत्पादक

    ब्रह्मास्त्र : यह उन वेंडरों के लिए मोबाइल प्लेटफार्म है, जिन्हें स्थानीय उत्पाद, निरंतर आपूर्ति, ऑफसी•ान आर्गेनिक, उच्च गुणवत्ता के उत्पाद हासिल करना कठिन होता है। यह उन्हें आसपास के स्थानीय उत्पादकों से जोड़ देगा।

    ------------

    तैयार होंगे प्रीपेड बिजली मीटर

    हाईफाइव इनोवेशन लैब : इस प्रोजेक्ट में वर्तमान बिजली मीटर को प्रीपेड मीटर में बदलने और उन्हें किफायती, सक्षम और स्टीक बनाया जाएगा।

    -------------

    उठाते ही अलग अलग हो जाएगा गलनशील व ठोस कचरा

    वेस्ट ऑन व्हील्स : यह नगर निगमों के लिए है। कचरा जमा करने और अलग-अलग करने के लिए बहुत खर्च करना होता है। वेस्ट ऑन व्हील्स एक प्रॉसे¨सग यूनिट है। इसे कचरा जमा करने वाले ट्रक से जोड़ कर नगर निगम के ठोस कचरे को जहां से उठाया जाएगा। उसी जगह दो भागों बायोडिग्रेडेबल और नॉन. बायोडिग्रेडेबल में अलग-अलग किया जा सकता है।

    ---------------

    बस के इंतजार में जाया नहीं करना होगा समय

    सन नेविगेशन : यातायात के लिए वाहन के इंतजार में समय व्यर्थ करने को विवश लोगों के लिए हमारा प्रोडक्ट वेहित्रा एक मोबाइल एप और ट्रै¨कग डिवाइस है। जो बताएगा कि बस कहां है? इससे लोग समय का बेहतर उपयोग कर पाएंगे।

    ---------------

    ई रिक्शा के लिए बनेगी किफायती बैटरी

    मोडी : इस प्रोजेक्ट में ई-रिक्शॉ के लिए लीथियम आयन बैट्री का विकास किया जाएगा। जो अन्य बैटरियों के मुकाबले किफ़ायती और अधिक सक्षम होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner