आइआइटी मंडी के स्टार्टअप को तीसरा स्थान
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के सोलर लैब स्टार्टअप को ¨सगापुर में आयोजित शिनाडर इलेक्ट्रिकल स्टार्टअप में तीसरा स्थान मिला है।
जागरण संवाददाता, मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी के सोलर लैब स्टार्टअप को ¨सगापुर में आयोजित शिनाडर इलेक्ट्रिकल स्टार्टअप में तीसरा स्थान मिला है। सोलर लैब स्टार्टअप आइआइटी मंडी से बीटेक कर चुके सिद्धार्थ ने शुरू किया था। बहुराष्ट्रीय कंपनियों की नौकरी ठुकरा सिद्धार्थ ने सोलर लैब पर काम शुरू किया था। सोलर पैनल व इनवर्टर को छोटी सी जगह में स्थापित कर कैसे उससे अधिक ऊर्जा हासिल की जा सकती है, सिद्धार्थ ने इसका शोध किया था। सोलर पैनल घर की छत पर किस दिशा में स्थापित होना चाहिए। इसको लेकर एक सॉफ्टवेयर तैयार किया था।
अमूमन लोग घर की छत पर हर कहीं सोलर पैनल लगावा देते थे। हर की छत पर एक सामान सूर्य की किरणें नहीं पड़ती हैं। इससे सोलर पैनल से उतनी ऊर्जा नहीं मिल पाती थी, जितनी उसकी क्षमता है। सिद्धार्थ ने अपने शोध में इसे सिद्ध किया था। छत पर सबसे अधिक किरणें कहां पड़ती हैं। साफ्टवेयर इसका पता लगाने में सक्षम है। उसी जगह सोलर पैनल लगाने से अधिक ऊर्जा मिल रही है।
स्टार्टअप के प्रभारी डॉ. पूर्ण ¨सह का कहना है ¨सगापुर में आयोजित कार्यक्रम में 3200 से अधिक कंपनियों ने प्रतिनिधियों ने भाग लिया व अपने स्टार्टअप दुनिया के सामने रखे। इसमें सिद्धार्थ के स्टार्टअप को तीसरा स्थान मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।