IIT मंडी में बीटेक की छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न, दोषी प्रोफेसर को नौकरी से निकाला
आईआईटी मंडी (IIT Mandi) की दो छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी प्रोफेसर को नौकरी से निकाल दिया गया है। आंतरिक शिकायत समिति की रिपोर्ट के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने यह कड़ा फैसला लिया है। संस्थान में छात्राओं के यौन शोषण के कई मामले सामने आ चुके हैं जिससे प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, मंडी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी की दो छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के दोषी प्रोफेसर पर कड़ी कार्रवाई हुई है।
यौन उत्पीड़न मामलों की जांच के लिए गठित आंतरिक शिकायत समिति की रिपोर्ट के बाद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) ने दोषी प्रोफेसर को नौकरी से निकाल दिया है।
छात्राओं का यौन शोषण करने के कई मामले आ चुके हैं सामने
संस्थान के एक और प्रोफेसर पर छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। संस्थान प्रबंधन ने मामला जांच के लिए आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) को सौंप दिया है। समिति की रिपोर्ट के बाद बीओजी आरोपित प्रोफेसर के विरुद्ध निर्णय लेगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! अब शहरों में भी चला सकेंगे होम स्टे, सुक्खू सरकार ने दी मंजूरी; नहीं लेना होगा NOC
संस्थान में कुछ समय से छात्राओं का यौन शोषण करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे संस्थान प्रबंधन कठघरे में है। जिस प्रोफेसर को नौकरी से निकाला गया है, उसके विरुद्ध यौन शोषण के आरोप जुलाई में लगे थे।
जांच में सही पाए गए छात्राओं के आरोप
दो बीटेक प्रशिक्षु छात्राओं की शिकायत पर मामला जांच के लिए आईसीसी को सौंपा गया था। जांच में छात्राओं की ओर से लगाए गए आरोप सही पाए गए। आईसीसी ने प्रोफेसर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया था। मामले की रिपोर्ट बीओजी की बैठक में रखी गई थी।
बीओजी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों व अन्य सदस्यों ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए दोषी प्रोफेसर को नौकरी से निकालने का निर्णय लिया था। दोषी प्रोफेसर ने बीओजी के इस निर्णय को अब चुनौती दी है। मामला अब राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।
ऊना में स्कूल गई छात्रा लापता
ऊना जिला मुख्यालय के समीपवर्ती एक गांव की छात्रा स्कूल से लापता हो गई है। स्वजन ने सिटी पुलिस चौकी के पास शिकायत दर्ज करवाकर बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है। पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर मामला दर्ज करके छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव की 16 वर्षीय छात्रा मंगलवार सुबह स्कूल गई थी, लेकिन स्कूल में छुट्टी होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंची तो स्वजन को चिंता हुई।
उन्होंने स्कूल, रिश्तेदारों व अन्य संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज करके मुख्यालय के बस अड्डे, स्कूल व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।