IIT मंडी ने NIRF रैंकिंग में लगाई शानदार छलांग, 31वें से 26वें पर पहुंचा
आईआईटी मंडी ने एनआईआरएफ 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संस्थान ने इंजीनियरिंग श्रेणी में 26वां और समग्र श्रेणी में 58वां स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष की तुलना में इंजीनियरिंग और समग्र श्रेणियों में सुधार हुआ है लेकिन नवाचार श्रेणी में संस्थान दो पायदान नीचे खिसक गया है। आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार ने छात्रों शोधार्थियों और शिक्षकों की मेहनत को इस सफलता का श्रेय दिया है।

जागरण संवाददाता, मंडी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2025 में एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। वीरवार को नई दिल्ली में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा घोषित रैंकिंग में आईआईटी मंडी ने समग्र और इंजीनियरिंग श्रेणियों में बड़ी छलांग लगाई है।
गत वर्ष इंजीनियरिंग श्रेणी में 31वें स्थान पर रहने वाला संस्थान इस बार 26वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, समग्र श्रेणी में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पिछले वर्ष 72वें स्थान पर था। इस बार 58वें पायदान पर पहुंच गया है। हालांकि नवाचार श्रेणी में संस्थान को इस बार थोड़ा झटका लगा है।
पिछले वर्ष जहां आईआईटी मंडी ने नवाचार श्रेणी में 8वां स्थान हासिल किया था, वहीं इस बार दो पायदान नीचे खिसककर 10वें स्थान पर पहुंच गया है। संस्थान प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नवाचार के क्षेत्र में पिछड़ने के कारणों पर गंभीरता से मंथन किया जाएगा। शोधार्थियों और विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी, ताकि भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।
आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. कुमार संभव पांडे ने कहा कि समग्र और इंजीनियरिंग श्रेणी में संस्थान का प्रदर्शन इस बार शानदार रहा है। यह उपलब्धि हमारे छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों की मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि आईआईटी मंडी देश की तकनीकी प्रगति और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में सार्थक योगदान देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
एनआईआरएफ 2025 की रैंकिंग में यह सफलता हिमाचल के लिए भी गर्व का विषय बनी है। आईआईटी मंडी ने लगातार शोध, शिक्षण और नवाचार के क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता को साबित किया है। इस उपलब्धि के साथ संस्थान ने देश के शीर्ष तकनीकी संस्थानों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।