Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी मंडी डाटा साइंस व इंजीनियरिग के सभी कोर्स वाला पहला संस्थान बना

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 29 May 2019 06:31 AM (IST)

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी डाटा साइंस और इंजीनियरिग में संपूर्ण बीटेक कार्यक्रम शुरू करने वाला पहला देश में पहला संस्थान बन गया है। प्रशिक्षुओं को को कंप्यूटर साइंस एप्लाइड स्टेस्टिक्स एप्लाइड मैथेमेटिक्स व मशीन लर्निग में प्रशिक्षण मिलेगा। डाटा साइंस और इसके एप्लीकेशन के लिए इन क्षेत्रों का ज्ञान होना आवश्यक है। प्रोग्राम का संचालन स्कूल ऑफ बेसिक साइंसे•ा (एसबीएस) और स्कूल

    आइआइटी मंडी डाटा साइंस व इंजीनियरिग के सभी कोर्स वाला पहला संस्थान बना

    जागरण संवाददाता, मंडी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मंडी डाटा साइंस व इंजीनियरिग में संपूर्ण बीटेक कार्यक्रम शुरू करने वाला देश में पहला संस्थान बन गया है। प्रशिक्षुओं को कंप्यूटर साइंस, एप्लाइड स्टेस्टिक्स, एप्लाइड मैथेमेटिक्स व मशीन लर्निंग में प्रशिक्षण मिलेगा। डाटा साइंस और इसके एप्लीकेशन के लिए इन क्षेत्रों का ज्ञान होना आवश्यक है। प्रोग्राम का संचालन स्कूल ऑफ बेसिक साइंसे•ा (एसबीएस) और स्कूल ऑफ कंप्यूटिग एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग (एससीइइ) संयुक्त रूप से इस सत्र से करेंगे डाटा साइंस कई भावी प्रौद्योगिकी विकास के लिए अहम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा, ज्ञान सृजन और इनोवेशन में अग्रणी बनने की दूर²ष्टि और डाटा साइंस की बढ़ती अहमियत को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने देश के अन्य आइआइटी से सबसे पहले डाटा साइंस और इंजीनियरिग में चार वर्षीय प्रोग्राम शुरू किया है। उद्योग जगत की मांग पूरी करने के उद्देश्य से संस्थान में 15 से 20 प्रतिशत फैकल्टी डाटा साइंस और इससे जुड़े क्षेत्रों के प्रोजेक्ट पर कार्य करते हैं।

    संस्थान के निदेशक प्रो. टिमोथी ए गोंजाल्विस ने कहा कि आज हर जगह मौजूद सेंसर की मदद से हमारी मशीनों, संरचनाओं और खुद हमारे बारे में डाटा एकत्र करने का काम बहुत तेजी से हो रहा है। डाटा साइंस व इंजीनियरिग में बीटेक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बड़े-बड़े डाटा सेट एकत्र करने, प्रोसेस करने और समझने का प्रशिक्षण मिलेगा। वह डाटा के अंदर के पेटर्न देख पाएंगे और उचित कदम उठाने के लिए दूर²ष्टि विकसित करेंगे। प्रोग्राम के ग्रेजुएट भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार रहेंगे। यह डिग्री उन्हें बदलती दुनिया में सफलता के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेगी।

    स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज के पाठ्यक्रम संयोजक एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोज ठाकुर ने कहा, डाटा साइंस एंड इंजीनियरिग प्रोग्राम एक चुनौती पूर्ण पाठ्यक्रम है। इसमें सिद्धांत और प्रयोग के समेकन पर बल दिया जाता है। पाठ्यक्रम के अभिन्न अंग लैब एंड प्रेक्टिकम छात्रों को शिक्षा का एक व्यापक अनुभव प्रदान करेंगे। दो वर्ष में संस्थान ने छह नए मास्टर प्रोग्राम शुरू किए गए हैं। इसमें एमएससी फि•ाक्सि, एमटेक पावर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं ड्राइव्स (पीइडी), एमटेक स्ट्रक्चरल इंजीनियरिग, एमटेक वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (वीएलसीआइ) एमटेक कम्यूनिकेशंस एंड सिग्नल प्रोसेसिग (सीएसपी) व एमए डेवेलपमेंट स्टडी•ा हैं। अगस्त से संस्थान दो नए कोर्स शुरू करेगा। इसमें बीटेक इंजीनियरिग फिजिक्स और बॉयोइंजीनियरिगशामिल हैं।