हिमाचल के सरकाघाट में भीषण सड़क हादसा, कार खाई में गिरने से व्यापारी की मौत; ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा
धर्मपुर के लंगेहड़ गांव में टाटा सूमो के खाई में गिरने से मंडप के एक व्यापारी सुरेन्द्र कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई थी। सुरेन्द्र कुमार गुरु के मेले से लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

संवाद सहयोगी, सरकाघाट। उपमंडल धर्मपुर के लंगेहड़ गांव में एक टाटा सूमो के खाई में गिरने से मंडप के एक व्यापारी की मौत हो गई। हादसे का कारण गाड़ी की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसे के शिकार हुए व्यापारी की पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र किशन चंद गांव मंडप, उपतहसील मंडप के रूप में हुई है। सुरेंद्र कुमार गुरु के मेले में दुकान लगाकर वहां अपनी मां को छोड़कर वापस आ रहे थे।
सुरेंद्र कुमार मंडल में अर्जिनवीस का काम करता था और मेले भी लगता था। शनिवार को मेले में दुकान लगाकर अपनी मां को वहां बैठाकर वह वापस आ रहा था तो मंडप के पास उसकी गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई और गाड़ी खाई में गिर गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने सुरेंद्र कुमार को गाड़ी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी तथा शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम कराया और मृतक का शव उसके स्वजन को सौंप दिया। डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।