मंडी में भीषण सड़क हादसा, 1000 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी; 3 की मौत और 2 घायल
Mandi Road Accident मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में मगरुगला के पास एक गाड़ी खाई में गिरने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई। गाड़ी में कुल पांच लोग ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, थुनाग (मंडी)। Mandi Accident: हिमाचल के मंडी जिले के सराज विधानसभा के मगरुगला में एक गाड़ी रविवार देर रात को खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत होने की सूचना है। गाड़ी में 5 लोग सवार थे।
घायलों को सुबह 108 एम्बुलेंस से जंजैहली अस्पताल लाया जा रहा है। बताया जा रह है कि ये गाड़ी (Mandi Car Accident) देर रात को गिरी सुबह लोगों ने इसे गिरे हुए देखा तो इसकी सूचना 108 एम्बुलेस और पुलिस को दी। इसके बाद सभी को खाई से निकाला गया। कार में सवार देवदत, यशपाल और मंगल चंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुमान सिंह और लूदर सिंह घायल हैं।

फोटो कैप्शन- इस जगह से गाड़ी खाई में गिरी है।
सराज में आपदा के बाद से सड़कों की स्थिति भी ठीक नहीं है। गाड़ी में सवार स्थानीय बताए जा रहे है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी है। ये लोग कहां से आ रहे थे और हादसा किस कारण हुआ है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।